50MP कैमरा, 120W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Realme GT 6T 5G Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Realme कंपनी एक बड़ी कंपनी है, इसके स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme GT 6T 5G है, इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है, इसमें 6.78 इंच का बड़ा LTPO AMOLED Screen, 50 MP प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा, 5500 mAh की बड़ी बैटरी, Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बनाया है, तो जानिए Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन के फीचर्स बारे और कीमत के में।

Realme GT 6T 5G के फीचर्स

Display : Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा LTPO AMOLED Screen मिलेगा। जिसका 1264 x 2780  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 450ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 50 MP प्राइमरी Sony LYT-600 कैमरा + 8 MP सेकंडरी कैमरा OIS के साथ प्राइमरी कैमरा सेकंडरी कैमरा सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP Sony IMX615 का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी है, इसमें 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे 120W SuperVOOC का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसलिए कुछ ही मिनट में फोन फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12GB RAM के साथ 128 GB, 256GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 चिपसेट का 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। Dual Frequency GPS, GPS, GALILEO, Beidou, QZSS सेंसर मिलेंगे। 2 Nano Card Slots, Speaker, Dual Microphones फीचर्स मिलेंगे, Geomagnetic Sensor, light, temperature, Proximity, AcceLeration, Gravity, Gyroscope , Support step counting function सेंसर मिलेंगे। थिकनेस 8.65 mm रहेगा, वजन 191 ग्राम रहेगा।

Realme GT 6T 5G की कीमत

Realme कंपनी ने इस Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Fluid Silver, Razor Green कलर शामिल किए है, इस स्मार्टफोन को विभिन्न वेरियंट में लॉन्च किया है, 8 GB RAM + 12GB RAM के साथ 128 GB, 256GB, 512GB स्टोरेज दिए है, इसकी शुरुवाती कीमत 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29 हजार 989 रूपये है, इसके दूसरे 8 GB RAM + 1256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 32 हजार 989 रूपये है। इसके टॉप वेरियंट 12GB RAM +512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 33 हजार 990 रूपये है, इसके कीमत में बदलाव हो सकता है ,यह एक मिडरेंज बजट बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए लोगों को बहुत पसंद में उतरेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया ढांसू स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Honor X5b स्मार्टफोन 6GB RAM और 50MP कैमरा के साथ जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply