iPhone जैसा फोन सिर्फ 9 हजार रुपयों में ख़रीदे, 108MP का लग्जरी कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स शामिल
भारत के टेक मार्केट में बहुत सारी कंपनियों के स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा बढ़ी है, लेकिन इनमें से iPhone, Samsung, Vivo जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन मजबूत और कम बजट के साथ बिग बजट में रहते है, लेकिन आप बिग बजट वाला फोन खरीद नहीं सकते है तो आप कम बजट वाला स्मार्टफोन लेने का मन में ठान लेते है, इसमें iphone लुक वाला कम रुपयों में स्मार्टफोन खरीदने का मौका आपके पास है, Realme एक चीन की कंपनी है लेकिन इसके स्मार्टफोन भारत में ज्यादा पसंद करते है, इसमें कंपनी का Realme C53 स्मार्टफोन आपके कम बजट के अनुसार खरीदने के लिए बेहतर विकल्प होगा, जानते है Realme C53 के बारे में।
Realme C53 Price के बेहतरीन फीचर्स
Display : Realme ने इस C53 6.74 इंच का HD LCD डिस्पले दिया है 90 Hz के Refresh Rate के साथ मिलता है।
Camera : Realme ने इस C53 स्मार्टफोन में 108MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, साथ में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Realme ने इस स्मार्टफोन में 33W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। जो की पुरे दिन फ़ोन चलाने के लिए सक्षम होगी।
RAM & Storage : Realme ने इस स्मार्टफोन में दो वेरियंट दिए है, पहले वेरियंट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है और साथ ही दूसरे वेरियंट में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Processsoor : Realme ने इस स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए और शानदार गेमिंग का अनुभव लेने के लिए T612 का प्रोसेसर दिया है।
Realme C53 की कीमत
Realme का यह C53 स्मार्टफोन Champion Black कलर में उपलब्ध है, इसके दो वेरियंट में पहला 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले की कीमत सिर्फ 8 हजार 999 रूपये है, और दूसरे 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10 हजार 499 रूपये में Flipcart पर उपलब्ध है। इसके साथ में इस स्मार्टफोन पर आपको Screen Damage, Extended Warranty, Accidental Warranty 1 साल मिलेगी। आप भी अगर कम बजट में तगड़ा स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Realme C53 स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: बजट कम है तो सिर्फ 6 हजार रूपये में ख़रीदे Nokia का ये सस्ता स्मार्टफोन
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.