50MP कैमरा, 5500 mAh की बैटरी के साथ Realme 14 Pro स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Realme 14 Pro Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में Realme एक स्मार्टफोन बनानेवाली बड़ी कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट काफी ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी है। इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Realme 14 Pro है। Realme जल्द ही भारत में Realme 14 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है।
हाल ही में यह स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन साइट और कैमरा FV 5 डाटाबेस पर नजर आया है, ग्लोबल वर्जन का मॉडल नंबर RMX5056 होगा, इसके स्पेसिफिकेशंस का कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें 6.74 इंच AMOLED Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5500 mAh की बैटरी, 8 GB RAM, के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है। यह एक मिडरेंज बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया मिडरेंज बजट में ढांसू स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Realme 14 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Realme 14 Pro के फीचर्स
Display : Realme 14 Pro स्मार्टफोन में 6.74 इंच का बड़ा AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2412 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 392ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 380Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। 4000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
Camera : Realme 14 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 13 MP सेकंडरी कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा OIS के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Realme 14 Pro स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है। इसमें 5500 mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसे का 68W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
RAM & Storage : Realme 14 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12GB RAM के साथ 128GB, 256 GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v15OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट का GHz Octa Core 2.63 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C v2.0यह फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।
Realme 14 Pro की कीमत
Realme कंपनी इस Realme 14 Pro स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black और Blue यह कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन नए साल में ग्लोबली लॉन्च होगा, इसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऐसे विभिन्न वेरियंट रहे सकते है। इसकी शुरुवाती कीमत 29 हजार 990 रूपये के पास रह सकती है, इसलिए अगर आप भी कोई नया ढांसू स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Realme 14 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 48MP कैमरा, 6000 की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 20 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.