67W फ़ास्ट चार्जिंग से Samsung की बत्ती गुल करेंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत
Realme 12+ 5G Smartphone : टेक बाजार में मोबाईल बनाने वाली कंपनियां बहुत है। उसमें से चीन की Realme कंपनी है जिसके स्मार्टफोन बेहतर फीचर्स और डिजाइन के वजह से सबको पसंद में उतरते हैं। कंपनी ने उनके नए Realme 12+ की लॉन्च तारीख को लेकर खुलासा किया है। Realme 12+ 5G स्मार्टफोन मार्च महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इस फोन के बारे में ऑनलाइन लिस्टिंग के जरिए स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का भी पता चल गया है। जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Realme 12+ 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशंस
Display : स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका फूल HD + रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है। जो स्मार्टफोन Dimensity 7050 SoC से लैस है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले अच्छी हैं।
Camera : Realme 12+ स्मार्टफोन के रियर में Sony LYT-600 OIS पोर्ट्रेट कैमरा में 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। साथ ही सेल्फी के दीवाने हैं उनके लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Storage : इस स्मार्टफोन में 6GB से 12GB तक का RAM मिलेगा और 128GB से 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
Battery : फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 67 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग करने को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर भी काम करेगा। फो न की लंबाई 163 मिमी, चौड़ाई 75.5 मिमी, मोटाई 7.9 मिमी और वजन 190 ग्राम होगा।
भारत में लॉन्च तारीख और कीमत
यह स्मार्टफोन भारत में अगले महीने 6 मार्च 2024 तारीख को लॉन्च होगा। ऐसी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर की हैं। लॉन्च 12 बजे आयोजित होगा और इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट पर भी लाइव हो गई है। इसकी कीमत लगभग 17 हजार से से 27 हजार तक रहेगी। साथ ही Realme 12 प्लस 29 फरवरी को मलेशियाई मार्केट में आएगा और स्मार्टफोन को हाल ही में DirectD वेबसाइट पर नजर आया था। इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया है, जिसमें स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी हैं।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.