डुअल LED डिस्प्ले के साथ 50 घंटे तक चलेंगे यह इयरबड्स, 400mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, देखे कीमत

Technology

Portronics Wireless Earbuds : टेक जगत की Portronics एक इयरबड्स बनानेवाली मशहूर कंपनी है, कंपनी के इयरबड्स को काफी लोग पसंद करते है। इसलिए कंपनी ग्राहकों को कम कीमत वाले इयरबड्स लॉन्च करती है, इस बीच कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स Harmonics Twins 28 को लॉन्च कर दिया है। पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स ट्विन्स 28 वायरलेस इयरबड्स LED डिस्प्ले के लॉन्च किया है। यह इयरबड्स कम कीमत के साथ NC और ENC तकनीक से लैस है। अगर आप भी इयरबड्स लेना चाहते है तो आप एक बार Portronics कंपनी के Wireless Earbuds के फीचर्स और कीमत के बारे में जानिए।

Harmonics Twins 28 के फीचर्स

  • Portronics कंपनी ने दावा किया है कि नए इयरबड्स Active Noise Cancellation फीचर से 25DB तक के शोर को ब्लॉक करता है। इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (Environmental Noise Cancellation) से लैस 4 माइक्रोफोन दिए है, जो क्लियर कॉलिंग क्वालिटी देते है। यह इयरबड्स सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं।
  • यह इयरबड्स वॉटर रेजिस्टेंट है। इस इयरबड्स में 13 MM के डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं, जो हाई क्वालिटी का बैलेंस्ड स्टीरियो साउंड जनरेट करते हैं। इयरबड्स के स्टेम पर टच कंट्रोल्स दिया है। जिससे कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • Portronics के नए इयरबड्स में पुरे 50 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसमें 400 mAh की बैटरी है। साथ में फ़ास्ट चार्जिंग का USB Type C सपोर्ट दिया है। इस इयरबड्स को सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग से 2 घंटे यूज किया जा सकता है।

Harmonics Twins 28 की कीमत

Portronics के नए इयरबड्स में डुअल LED डिस्प्ले के लॉन्च किया है, जो ईयरबड्स का बैटरी स्टेटस दर्शाता है। इस ईयरबड्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से आप खरीद सकते है, साथ ही यह इयरबड्स इ कॉमर्स वेबसाइट Amazon,, Flipcart और ऑफलाइन स्टोर पर खरीद सकते है, कंपनी ने Harmonics Twins 28 इयरबड्स की कीमत सिर्फ 1399 रुपये रखी है। आप भी कम बजट में इयरबड्स लेने का सोच रहे है तो Portronics कंपनी का Harmonics Twins 28 इयरबड्स आपके सामने सबसे बेहतर विकल्प होगा।

यह भी पढ़े: लड़कियों को दीवाना बना देगा Redmi का सस्ता स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ मजबूत बैटरी शामिल, जाने कीमत

Leave a Reply