12GB रैम, 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा POCO X7 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
POCO X7 Price : टेक जगत में POCO कंपनी चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली जानीमानी कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। इसलिए कंपनी लगातार अपने नए नए बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम POCO X7 है, इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल होंगे। इसमें 6.77 इंच IPS LCD Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, 8 GB RAM, Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया मिडरेंज बजट में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए POCO X7 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
POCO X7 के फीचर्स
Display : POCO X7 स्मार्टफोन में 6.77 इंच का बड़ा IPS LCD Screen मिलेगा। जिसका 1080 x 2404 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा। जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : POCO X7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, 50 MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 2MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : POCO X7 स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000 mAh मिल सकती है, जिसे 45W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। जिससे फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : POCO X7 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensorमिलेगा।
POCO X7 की कीमत
POCO कंपनी इस POCO X7 स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें यह Black, Mercury Silver और Milky Way कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन इस महीने या नए साल में लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 31 हजार 990 रूपये के पास रह सकती है। यह एक मिडरेंज बजट स्मार्टफोन साबित होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह POCO X7 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50 MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Razr 50D इस दिन को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.