10000 mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ भारत में इस तारीख को होगा Poco Pad 5G टैबलेट लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Poco Pad 5G Price : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट का भी डिमांड बढ़ गया है, इसमें बहुत सारी कंपनियां मार्केट में मौजूद है, जिनके टैबलेट उपलब्ध है, इस बीच Poco कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है, कंपनी भारतीय मार्केट में एक नया टैबलेट इस महीने 23 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Poco Pad 5G है, इसको कंपनी ने मई में ग्लोबली लॉन्च किया था। अब इसे भारत में लॉन्च के लिए तैयार है, इस वेरियंट में 5G कनेक्टिविटी रहेगी। इसमें 12.1 इंच का IPS Screen के साथ 10000 mAh की बैटरी दी है, साथ ही बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है। अगर आप कोई टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Poco Pad 5G Poco Pad 5GPoco Pad 5G

Poco Pad 5G के फीचर्स

Display : Poco Pad 5G टैबलेट में 12.1 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 1600 x 2560 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। इसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, साथ ही 249 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 600 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Poco Pad 5G टैबलेट में 8 MP रियर कैमरा के साथ इसमें सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Front Camera

Battery : Poco Pad 5G टैबलेट में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 10000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Poco Pad 5G टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें Micro SD कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा 1.5TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। टैबलेट के बॉटम में स्पीकर ग्रिल मौजूद है, 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Poco Pad 5G की कीमत

Poco कंपनी इस Poco Pad 5G टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Cobalt Blue और Pistachio Green कलर शामिल होंगे। इस टैबलेट को कंपनी भारत में 23 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। कंपनी ने टैबलेट को ब्लू कलर में टीज किया है। साथ ही इसमें एक कीबोर्ड और स्टाइलस भी पेश किया है। टैबलेट के बॉटम में स्पीकर ग्रिल मौजूद है, 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है। इस टैबलेट की शुरुवाती कीमत 26 हजार से 28 हजार के आसपास रह सकती है। अगर आप भी कोई तगड़ा टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Poco Pad 5G टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply