Poco का 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन 23 मई को हो गया लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
POCO F6 Pro Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां दिन दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को पेश करती रही है। इस क्षेत्र में POCO कंपनी भी है जो Xiaomi की पैरेंट कंपनी है। POCO कंपनी अपने F सीरीज का विस्तार कर रही है। कंपनी अगले सप्ताह में अपने दो स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करेगी। जिसका नाम POCO F6, POCO F6 Pro है। POCO के ये दोनों स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे। POCO के यह दो स्मार्टफोन Redmi A3 Turbo और Redmi K70 के रीब्रांड वर्जन होंगे।POCO ये दोनों फोन चीन में पहले से लॉन्च हो चुके है। अब कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को भारत समेत यूरोप, मिडिल ईस्ट, यूके में लॉन्च करेगी। जानिए POCO F6 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
POCO F6 Pro के फीचर्स
Display : POCO F6 Pro स्मार्टफोन में POCO F6 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 1440 x 3200 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। साथ ही यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट देगा। इइसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : POCO F6 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : POCO F6 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो नॉन रिमूवेबल रहेगी। इसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। जिससे फोन सिर्फ 20 मिनट के अंदर फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : POCO F6 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें विभिन्न स्टोरेज वेरियंट मिल सकते है। 8GB, 12GB, 16GB RAM के साथ 256GB, 512GB, 1TBतक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 OS पर रन करेगा। इसमें गेमिंग का बेहतर अनुभव लेने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट Octa Core, 3.2 GHz प्रोसेसर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही इसमें Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum सेंसर मिलेंगे।
POCO F6 Pro की कीमत
POCO कंपनी POCO F6 और POCO F6 Pro स्मार्टफोन दुबई के टेक इवेंट में 23 मई को यह दो स्मार्टफोन स्थानीय समय 15:00 बजे, यूके में 12:00 बजे और भारत में शाम 04:30 बजे लॉन्च होंगे। यह स्मार्टफोन 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, जिसमें Black, Silver, Blue/Green, Purple कलर शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 40 हजार के आसपास हो सकती है। भारतीय मार्केट में भी यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा। अगर आप भी मिडरेंज बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए POCO F6 Pro जैसा स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 5010 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ TCL का यह 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ शानदार फीचर्स, जानें कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.