Poco का यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन साईट पर हुआ स्पॉट, 120W सोनिक सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च

Technology

Poco F6 Launch Date India : भारतीय टेक बाज़ार का बड़ा कारोबार देखते हुए हर कोई स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी अपना विस्तार करना चाहती है, इस बीच चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता Poco कंपनी भारत के अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। Poco कंपनी अपने F सीरीज के द्वारा एक नया स्मार्टफ़ोन Poco F6 नाम से लॉन्च करनेवाली है, इसके लीक सामने आ गये है, इस फोन में 8GB रैम और Snapdragon 8s Gen का तगड़ा प्रोसेसर के साथ में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप भी मिडरेंज के बजट में एक नया फ़ोन खरीदने का मन में सोच लिया है Poco के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में एक बार जानकारी जरूर ले।

Poco F6

Poco F6 के Specification

Display ; Poco के इस F6 स्मार्टफोन में 6.72 का बड़ा सुपर AMOLED पैनल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, इसमें 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ होगा, इसमें ज्यादातर 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera : Poco के इस स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल सेटअप देखने को मिलेगा, जो OIS के साथ होगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे साथ में स्लेफ़ी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Battery : Poco के इस फोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का सोनिक सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन सिर्फ 20 मिनट में फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Poco के इस फोन को बेहतर चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें दो विभिन्न स्टोरेज में होगा, पहले वेरियंट में 8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा साथ में दूसरे वेरियंट में 12GB रैम और 256 GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड पर चलेगा इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा।

Poco F6 Price की लॉन्च तारीख और कीमत

Poco का यह स्मार्टफोन 2 वेरियंट में और 3 कलर के ऑप्शन में मिलेगा, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इस फोन के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस फ़ोन को BIS सर्टिफिकेशन साईट पर स्पॉट किया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह फोन भारत में 23 मई 2024 को लॉन्च होगा और इसकी कीमत दो विभिन्न स्टोरेज के कारण विभिन्न होगी, इसके पहले वेरियंट की कीमत 23 हजार 999 हो सकती है और दूसरे वेरियंट की कीमत 29,999 रूपये हो सकती है।

यह भी पढ़े: भारत में तूफान मचाएगा OnePlus का यह स्मार्टफोन, 100W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, देखे कीमत

Leave a Reply