50 MP कैमरा, 5160 mAh की बैटरी के साथ कम कीमत में लॉन्च होगा Poco C75 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Poco C75 5G Price : टेक जगत में Poco कंपनी Redmi का सब ब्रांड है, जो मार्केट में बजट स्मार्टफोन के कारण ज्यादा चल रहा है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय माक्रेट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Poco C75 5G है, यह एक सस्ता बजट स्मार्टफोन रहेगा, इसमें 6.88 इंच का बड़ा IPS Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5160 mAh की बैटरी, Mediatek Helio G81 Ultra चिपसेट प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो जानिए Poco C75 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Poco C75 5G के फीचर्स

Display : Poco C75 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा IPS Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1640 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 260ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। 450 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Poco C75 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा Auxiliary lens कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Poco C75 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5160 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Poco C75 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB RAM + 8GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS पर चलेगा। Mediatek Helio G81 Ultra चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, GPS, Glonass, Galileo Beidou जैसे फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा, साथ ही Virtual proximity, Ambient light, Accelerometer Electronic compass, सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 8.2 mm का रहेगा। इसका वजन 204 ग्राम रहेगा। FM radio Supports भी मिलेगा।

Poco C75 5G की कीमत

Poco कंपनी इस Poco C75 5G स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Black, Gold और Green यह कलर शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन इस महीने के एंडिंग में लॉन्च होगा, इसकी शुरुवाती कीमत 14 हजार से 19 हजार के बीच रह सकती है, यह एक बजट स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स वाला रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, Poco C75 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 12000mAh बैटरी, Dimensity चिप के साथ Vivo Pad 4 Pro टैबलेट होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply