लड़कियों को पागल बना दिया Poco के इस कम कीमत वाले स्मार्टफोन ने, देखे तगड़े फीचर्स और कीमत

Technology

Poco C65 Smartphone : टेक्नोलॉजी दुनिया में देखे तो स्मार्टफोन का त्यौहार चालू है ऐसा लग रहा है। स्मार्टफोन बनानेवाली हर कोई कंपनी अपने शानदार तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसमें Poco कंपनी है जो Xiaomi की सब ब्रांड कंपनी है। Poco कंपनी 2018 से नए नए स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है। इस बीच कंपनी ने Poco C65 को भारतीय मार्केट में तूफान मचा रहा है। जिसका नाम Poco C65 है। इस फोन पर बिग सेल पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी बहुत ही कम दाम में कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो दूसरा स्मार्टफोन लेने से पहले एक बार जरूर Poco C65 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानिए।

Poco C65 के फीचर्स

Display : Poco C65 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD Screen दिया है। जो 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन देता है, साथ ही Water Drop Notch डिस्प्ले है जो 90 Hz रिफ्रेश रेट देता है। इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिला है।

Camera : Poco C65 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है,, इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा+ 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया है, साथ में एक हाईड कैमरा भी रहेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Poco C65 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी दी है जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। उसे USB Type C Port का चार्जर भी दिया है।

RAM & Storage : Poco C65 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128 GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया है, इसमें Memory Card स्लॉट भी दिया जिसे आप 1 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 दिया है, साथ ही Side Fingerprint Sensor दिया है. इसका कुल वजन 192 ग्राम है। इसमें FM radio भी दिया है।

Poco C65 की कीमत

Poco C65 को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Blue, Purple, Black कलर शामिल है, इसके शुरुवाती 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6 हजार 799 रूपये है और इसके 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7 हजार 499 रूपये है, और इसके टॉप 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8 हजार 499 रूपये है। अगर आप भी शानदार स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते है तो आपके लिए Poco C65 जैसा बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply