11000mAh बैटरी के साथ कम कीमत में लॉन्च हुआ Oukitel का रग्ड स्मार्टफोन, 64MP कैमरा, 24GB रैम शामिल, देखे कीमत

Technology

Oukitel WP35 Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसमें हर कोई कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इसमें Oukitel कंपनी का नाम आपने शायद पहले कभी सुना नहीं होगा। लेकिन Oukitel कंपनी एक चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है। कंपनीने अपना नया रग्ड फोन Oukitel WP35 लॉन्च किया है जो कि अब तक का सबसे पतला रग्ड फोन साबित हो रहा है। इसमें कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी कंपनी के साथ 11000mAh की बैटरी दी है। साथ ही काफी तगड़े फीचर्स दिए है। अगर आप कोई मजबूत बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो जानिए Oukitel WP35 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

Oukitel WP35 के Specifications

Display : Oukitel WP35 रग्ड स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। 1080 x 2408 pixels का रेजोलुशन मिलेगा। इस फोन को डायमंड पैटर्न पर बिल्ड किया गया है। इसकी मोटाई 14.9mm है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी है।

Camera : Oukitel WP35 रग्ड स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP रियर मेन कैमरा दिया है। यह Sony IMX682 सेंसर के साथ रहेगा। साथ में 8MP का नाइट विजन कैमरा भी दिया है। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया है। इसमें 9280 x 6180 pixels, 2560 x 1440 pixels का रेजोलुशन रहेगा

Battery : Oukitel WP35 रग्ड स्मार्टफोन में काफी मजबूत बैटरी दी है। इसमें 11000 mAh, Li-Polymer बैटरी दी है। जिसे 18 W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Oukitel WP35 रग्ड स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए 8 GB रैम दिया है उसे 24 GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। इसके साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : Oukitel WP35 रग्ड स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलेगा। साथ ही इसमें 6nm प्रोसेसिंग पर बना 5G MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट है। इसमें UltraSave 3.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

साथ ही इस फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है जिससे यह एक शानदार तगड़े और मजबूत बॉडी वाला डिवाइस साबित होता है। इसे आप कठिन ठिकानों पर कही भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5GHz, ac, Wi-Fi 6 (ax), Wi-Fi Hotspot, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Display, USB: 2.0, USB Type-C, Bluetooth: 5.2 जैसे फीचर्स दिए है।

Oukitel WP35 की कीमत

Oukitel WP35 स्मार्टफोन को कंपनी ने 1 कलर ऑप्शन Grey में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 179.99 डॉलर (भारतीय चलन में लगभग 15,000 रुपये) रखी है। इसे AliExpress से खरीद सकते है। इस रग्ड फोन की सेल 13 मई से शुरू होगी। 13 से 17 मई के बीच खरीदने पर फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप भी शानदार फीचर्स के साथ मजबूत बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही कम बजट में Oukitel WP35 स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Realme का 12GB रैम वाला स्मार्टफोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत भी कम

Leave a Reply