OPPO का यह स्‍मार्टफोन 12GB रैम, 80W के फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, देखे कीमत

Technology

Oppo K12x Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत की मशहूर कंपनी Oppo है, जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है। कंपनी बहुत ही शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करती है, क्योंकि दुनिया समेत भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है। कंपनी ने इस बीच नया स्‍मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है ,जिसका नाम Oppo K12x है। इसे कंपनी ने 2 कलर वेरियंट टाइटेनियम एयर ग्रे और कंडेंस्‍ड ग्रीन में लॉन्च किया है। Oppo स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंदी मिलती है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाहते है और आपको Oppo के स्मार्टफोन पसंद आते है तो जानिए Oppo K12x के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oppo K12x के Specifications

Display : Oppo K12x स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया है। जिसे 1080×2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलता है। यह पंच होल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट साथ मिलता है।

Camera : Oppo K12x स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया है, उसके साथ 2MP का डेप्‍थ सेंसर दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फ्रंट में 16MP का सेल्‍फी कैमरा दिया है।

Battery : Oppo K12x स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी दी है जिसे 80W के फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। साथ ही USB Type C Port का चार्जर दिया है।

RAM & Storage : Oppo K12x स्मार्टफोन में विभिन्न रैम और स्टोरेज के विकल्प दिखेंगे, इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलेगा। इसमें Snapdragon 695 chipset का Octa Core प्रोसेसर दिया है।

OPPO K12x की कीमत

OPPO K12x स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Green और Grey कलर शामिल है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1299 युआन (USD 179 / भारतीय चलन में 14 हजार 985 रुपये) है, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1499 युआन (USD 207 / भारतीय चलन में 17 हजार 295 रुपये) है। और 12GB + 512GB की कीमत 1799 युआन (US$248 / भारतीय चलन में लगभग 20 हजार 755 रुपये) है। इस फोन की प्री-सेल चीन में आज से शुरू हो रही है। यह फोन 20 मई तक उपलब्‍ध हो सकता है।

यह भी पढ़े: iQOO लॉन्च करेगा Neo 9s Pro जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स और कीमत

Leave a Reply