Oppo का 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन 24 अप्रैल को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Oppo K12 5G Launch Date : टेक जगत में स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Oppo सबसे टॉप कंपनियों में से एक है। Oppo कंपनी के स्मार्टफोन चीन सहित भारत देश में ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी Oppo के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे तो Oppo का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo K12 5G के नाम से मार्केट में लॉन्च करेगी। इस फोन के लॉन्चिंग डेट की भी जानकारी मिली है। इसके बारे में Oppo ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Vibo पर पोस्ट करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को चीन में Oppo K12 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का डिजाइन हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 4 के जैसा है। Oppo कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को लेकर खुलासा किया है, जानते है Oppo K12 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Oppo K12 5G के Specifications
Display : Oppo K12 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। 1080 pixels x 2412 pixels का रेजोलुशन मिलेगा, इस फोन में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Camera : Oppo K12 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी शौकीनों के लिए वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery : Oppo K12 5G स्मार्टफोन में काफी पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसमें 5500mAh की लिथियम पॉलिमर नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जिसे 100W एकदम सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ में USB Type C PORT का चार्जर मिलेगा जो सिर्फ 30 मिनट में फोन चार्ज होगा जो पुरे दिन चलने में सक्षम होगा।
RAM & Storage : Oppo K12 5G स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें विभिन्न वेरियंट देखने को मिलेंगे। इसमें 8GB रैम,12GB रैम और 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज देखने को मिलेंगे।
Processor : Oppo K12 5G स्मार्टफोन Android 14, ColorOS 14 पर रन करेगा। साथ ही इस फोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर मिलेगा।
Oppo K12 5G की कीमत
Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल कैमरा और LED फ्लैश जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ह कंपनी Oppo K12 को 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। जिसमें किंग्युन और स्टेरी नाइट कलर शामिल होंगे, जो OnePlus Nord CE 4 के डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बलइस कलर जैसे है। Stereo Speakers भी मिलेंगे, इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है इसलिए यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इसका वजन 186 ग्राम है। जानकारी के लिए भारत में OnePlus Nord CE 4 (8GB+128GB) वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस फोन की कीमत भारत में लॉन्च होगा तब इसकी शुरुवाती कीमत 24 हजार के करीब हो सकती है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.