लड़कियों का दिल जितने लॉन्च होगा Oppo का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Oppo F27 Smartphone Launch Date : टेक जगत में स्मार्टफोन की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इसमें बहुत सी सारी स्मार्टफोन कंपनियां है जो अपने लग्जरी कैमरा, दमदार फोन के लिए पहचानी जाती है। इसमें Oppo का नाम टॉप में रहता है। Oppo कंपनी के फोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत पसंद करते है। इस बीच Oppo अपना नया स्मार्टफोन Oppo F27 को भारतीय मार्केट में जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन पहला ऐसा फोन होगा जो IP69 रेटिंग के साथ होगा। कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा एक लीक के अनुसार, X पर लॉन्च किये पोस्ट से पता चलता है की Oppo 13 जून को वैनिला वेरिएंट और एक अन्य डिवाइस के साथ Oppo F27 Pro+ भी लॉन्च कर सकता है। जानिए Oppo F27 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Oppo F27 के फीचर्स
Display : Oppo F27 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा। साथ 1080 x 2412 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा और 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Camera : Oppo F27 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 108 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही इसमें सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। Oppo कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर मेटल रिंग मिल सकती है।
Battery : Oppo F27 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी मिलेगी, साथ में इसे 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type C Port USB Type C Port का चार्जर मिलेगा, जिसे फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : Oppo F27 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM के साथ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, यह स्मार्टफोन में MemoryNord स्लॉट रहेगा जिससे आप 2TB तक मेमरी बढ़ा सकते है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Dimensity 7020 चिपसेट का, 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Dual Sim, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB टाइप C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ फोन में In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।
Oppo F27 की कीमत
कंपनी Oppo F27 को भारतीय मार्केट में 13 जून को यह स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, कंपनी इसे 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Blue, Pink कलर शामिल होंगे। इस फोन की भारतीय मार्केट में शुरुवाती कीमत 20 हजार 990 रूपये के आसपास हो सकती है। अगर आप भी कम बजट में लग्जरी कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए Oppo F27 जैसा बेहतरीन विकल्प होगा।
यह भी पढ़े: Poco का 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन 23 मई को हो गया लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.