64MP कैमरा, 5100mAh की बैटरी के साथ Oppo F22s Pro किफायती कीमत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Oppo F22s Pro Price : टेक जगत में स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसमें Oppo कंपनी एक स्मार्टफोन बनानेवाली बड़ी कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, इस बीच कंपनी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Oppo F22s Pro है, इसमें 6.67 इंच का AMOLED Screen, 64 MP प्राइमरी कैमरा, के साथ तगड़े फीचर्स होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे और आपको ओप्पो के स्मार्टफोन पसंद है तो जानिए Oppo F22s Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oppo F22s Pro के फीचर्स

Display : Oppo F22s Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED Screen मिल सकता है, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 409 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Schott Xensation ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है।

Camera : Oppo F22s Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Oppo F22s Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5100 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Oppo F22s Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के
128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Memory कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर मिलेंगे।

Oppo F22s Pro की कीमत

Oppo कंपनी इस Oppo F22s Pro स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black और Gold कलर शामिल होंगे, इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी ग्लोबली लॉन्च होगा, इसकी कीमत किफायती रहेगी, इसकी शुरुवाती वेरियंट कीमत 29 हजार के आसपास रह सकती है, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह Oppo F22s Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108MP मेन कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply