Oppo का 8 GB रैम, 45W चार्जिंग वाला फोन कम कीमत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Oppo A60 4G Launch Date India : टेक बाजार की स्मार्टफोन बनानेवाली Oppo कंपनी का नाम टॉप में रहता है। कंपनी के फोन काफी शानदार और लग्जरी कैमरा वाले रहते है इसलिए ग्राहक Oppo के फोन को ज्यादा पसंद करते है। इस बीच Oppo कंपनी अपने A सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह भी एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होगा Oppo कंपनी Oppo A60 4G के नाम से फोन लॉन्च करेगी जिसकी कई जानकारी लिक हो गई है। साथी ही इस फोन को गूगल प्ले कंसोल में स्पॉट किया है। इसको लेकर टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने ये रेंडर शेयर किए हैं। जानते है Oppo A60 4G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oppo A60 4G के फीचर्स

Display : Oppo A60 4G स्मार्टफोन में 90Hz का LCD डिस्प्ले होगा। जिसमें 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। इस फोन में 264 PPI पिक्सल डेंसिटी होगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की होगी।

Camera : Oppo A60 4G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera सेटअप मिलेगा। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिससे 1080p @ 30 fps फूल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Battery : Oppo A60 4G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 45W का SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ में USB Type C PORT 2.0 का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Oppo A60 4G स्मार्टफोन में आपको रैम और स्टोरेज में विभिन्न वेरियंट देखने को मिलेंगे। जिसमें 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज मिलेगा, साथ ही दूसरे वेरियंट में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिलेगा जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

Processor : Oppo A60 4G स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए इसमें qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ
2.4 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

इस फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसके अलावा यह Micro SD कार्ड स्लॉट भी रहेगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। गया है। फोन में चार्जिंग के लिए USB-C 2.0 सपोर्ट दिया है। इस फोन में Bluetooth v5.4, Wi-Fi 6 भी होगा। इस फोन का वजन 186 ग्राम होगा और मोटाई 7.68mm होगी।

Oppo A60 4G की कीमत

Oppo का यह A60 4G स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड चलेगा, इस फोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, जिसमें Purple और Blue कलर शामिल होंगे। इस फोन को भारतीय मार्केट में कंपनी 24 जुलाई 2024 को लॉन्च करने की संभावना है। इस फोन के शुरुवाती वेरियंट की कीमत सिर्फ 12 हजार 990 रूपये हो सकती है। अगर आप भी बेहतरीन तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आपके लिए कम बजट में की खरीदने के लिए Oppo कंपनी Oppo A60 4G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 68W का फ़ास्ट चार्जर के साथ Motorola का ब्रैंड न्यू फोन लॉन्च

Leave a Reply