OPPO का नया 5G स्मार्टफोन 13 हजार रूपये से कम कीमत भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
OPPO A3x 5G Price India : टेक जगत में OPPO कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनियों में से एक टॉप कंपनी है, OPPO कंपनी के स्मार्टफोन सस्ते से लेकर महंगे भी रहते है, इसलिए ग्राहक अपने बजट को देखते हुए OPPO के स्मार्टफोन खरीदते है। भारत में OPPO के स्मार्टफोन बहुत पसंद करते है, इसलिए कंपनी ने भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम OPPO A3x 5G है।
यह स्मार्टफोन OPPO A3 Pro के साथ मौजूद रहेगा, जिसे कंपनी ने जून में लॉन्च किया था। इस नए स्मार्टफोन में हैंडसेट में 5,100mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, साथ ही तगड़ा प्रोसेसर भी दिया है। इस OPPO A3x 5G स्मार्टफोन को ड्यूरेबिलिटी और मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी मिला है। अगर आप भी OPPO के स्मार्टफोन दीवाने है तो जानिए OPPO A3x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
OPPO A3x 5G के फीचर्स
Display : OPPO A3x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LCD बड़ा Screen दिया है, जिसका 720 x 1604 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा, यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसका Refresh Rate, 240 Hz का Touch Sampling रेट मिलेगा।
Camera : OPPO A3x 5G स्मार्टफोन में 8 MP का रियर कैमरा दिया है, साथ ही इसमें सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : OPPO A3x 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 5100 mAh की बैटरी दी है, जिसे 45W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : OPPO A3x 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAMSmall
128 GB Inbuilt Memory इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका कुल वजन 187 ग्राम रहेगा।
OPPO A3x 5G की कीमत
Oppo कंपनी ने OPPO A3x 5G स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरियंट और 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Starry Purple, Sparkle Black and Starlight White कलर शामिल होंगे। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। अगर आप भी कोई शानदार स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते तो आपके लिए OPPO A3x 5G बेहतर विकल्प रहेगा, यह स्मार्टफोन 7 अगस्त से OPPO की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर मिल रहा है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.