11.6 इंच बड़े LCD डिस्प्ले, 9520mAh बैटरी के साथ OnePlus Pad टैबलेट हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
OnePlus Pad Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में OnePlus कंपनी स्मार्टफोन के साथ टैबलेट के लिए जानी जाती है, इस कंपनी के टैबलेट दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए टैबलेट लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका OnePlus Pad नाम है, इसमें शानदार फीचर्स शामिल किये है, इसमें 11.61 इंच LCD Screen, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 9520 mAh की बैटरी, Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट प्रोसेसर, 8 GB, 12GB RAM के साथ कई सारे शानदार फीचर्स शामिल होंगे, साथ ही एक एक मिडरेंज बजट टैबलेट रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया मीडियम बजट में टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए OnePlus Pad टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
OnePlus Pad के फीचर्स
Display : OnePlus Pad टैबलेट में HDR10+ 11.61 इंच का LCD Screen मिलेगा। जिसका 2000 x 2800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 296ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : OnePlus Pad टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : OnePlus Pad टैबलेट में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, 9520 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 67W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। जिससे कुछ ही मिनट टैबलेट फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : OnePlus Pad टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM, 12GB RAM के साथ 128 GB, 256GB, 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह टैबलेट Android v13.1 OS पर चलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट का 3.05 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core वाला प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें No 4G, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Fingerprint Sensor नहीं मिलेगा। इसका थिकनेस 6.5 mm का रहेगा। इसका वजन 552 ग्राम रहेगा।
OnePlus Pad की कीमत
OnePlus कंपनी इस OnePlus Pad टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Tundra Green और Deep Space Grey यह कलर शामिल है, इस टैबलेट को लॉन्च किया है। इस टैबलेट OnePlus Pad को कंपनी ने चीन में 1999 युआन (लगभग रुपये) के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में लॉन्च किया है। जिसमें इसका 8GB+128GB वेरियंट आता है। टॉप वेरियंट 12GB+512GB कंफिग्रेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 3099 युआन (लगभग 36,500 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया मिडरेंज बजट टैबलेट खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह OnePlus Pad टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.