OnePlus का नया टेबलेट इस महीने देगा दस्तक, मिलेंगे अपग्रेड फीचर्स
OnePlus Pad 2 : टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में OnePlus का नाम टॉप में रहता है। कंपनी के स्मार्टफोन को काफी लोग पसंद करते है, लेकिन कंपनी के टेबलेट OnePlus Pad को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने उसके बाद OnePlus Pad Go भी अक्टूबर में लॉन्च कर दिया था। यह कंपनी का सबसे सस्ता वर्जन था जिसमें स्पेसिफिकेशंस को कुछ लेस कर दिया गया था। लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही OnePlus Pad के सक्सेसर के तौर पर OnePlus Pad 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन एक एक्सपर्ट इसकी जानकारी X हैंडल पर शेयर की है। जानते है OnePlus Pad 2 के बारे में।
X हैंडल पर हो गया खुलासा
OnePlus कंपनी के इस OnePlus Pad 2 को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी के पुराने मॉडल को लेकर एक टिप्स्टर ने महत्वपूर्ण जानकारी दिया है। टेक्नोलॉजी सेक्टर के जाने माने टिप्स्टर मैक्स जम्बोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से एक पोस्ट शेयर किया है। मैक्स जम्बोर ने X हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा है कि OnePlus Pad 2 को कंपनी इस साल में दूसरे छमाही में लॉन्च कर सकती है। यानि संभावना है कि OnePlus का नया टैबलेट ग्राहकों को जून महीने के आसपास देखने को मिल सकता है। साथ ही कंपनी ने OnePlus Pad के ग्लोबल वर्जन को चीन में Oppo Pad 2 के नाम से लॉन्च किया है।
OnePlus Pad के Specification
Display : कंपनी OnePlus Pad 2 को अपग्रेड करेगी। लेकिन अभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ पता नहीं चला है लेकिन OnePlus Pad में 11.6 इंच डिस्प्ले दिया है, रिफ्रेश रेट 144Hz का है।
Camera : टैबलेट के रियर में 13 MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Battery : OnePlus Pad में 9,510mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 67W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
RAM & Storage : इस OnePlus Pad को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
Processor : यह OnePlus Pad Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है।
साथ ही इस टैबलेट में WI-Fi 6, फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वाड स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए है।
OnePlus Pad की कीमत
OnePlus कंपनी ने इस OnePlus Pad को फरवरी 2023 को लॉन्च किया था, जो की Flipcart, Amazon, Croma जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, OnePlus Pad टेबलेट फ्लिपकार्ट पर 36 हजार 499 रूपये, अमेज़न और क्रोमा पर 37 हजार 999 रुपयों में उपलब्ध है। कंपनी नए OnePlus Pad 2 को जून में लॉन्च कर सकती है, साथ ही इसमें OnePlus Pad जैसे ही लेकिन अपग्रेड फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस टेबलेट की कीमत लगभग 37 हजार से 39 हजार के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़े: Realme का फैबुलस स्मार्टफोन हुआ लांच, 5000mAh की धाकड़ बैटरी साथ 512GB स्टोरेज, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.