OnePlus Nord N40: 100W Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8GB RAM के साथ OnePlus का नया स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत
हम आपको यह बता दे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह OnePlus कंपनी अपने शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह OnePlus कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord N40 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस OnePlus Nord N40 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
OnePlus Nord N40 स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 1240 x 2772 पिक्सेल का रेसोलुशन और 450 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Punch-Hole डिस्प्ले के साथ आएगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 3050 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz की रिफ्रेश रेट और IP54 वॉटर प्रूफ के साथ आएगा।
Processor: इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ OCTA Core का प्रोसेसर Android v14 OxygenOS 14.1 पर आधारित होगा।
Camera: इस स्मार्टफ़ोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।
RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 8GB RAM + 8GB Virtual RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा।
Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5500mAh दमदार Li-ion नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 100W Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB टाइप-C पोर्ट भी होगा।
Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.4, A-GPS, Glonass, NFC, USB v2.0 और IR Blaster फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें In Display Fingerprint Sensor भी होगा।
इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह OnePlus कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 27,990 रुपयों तक होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: 67W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ बजट में Oneplus का यह फोन, देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.