iphone का मार्केट डाउन करने आया OnePlus का नया 5G स्मार्टफोन, 5400 mAh की बैटरी, 100W का चार्जिंग सपोर्ट, देखे कीमत

Technology

OnePlus 12 5G Smartphone : टेक जगत में स्मार्टफोन बनानेवाली एक से बढ़कर एक कंपनी है। बहुत सारी कंपनियां है जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देकर मार्केट में अपना वर्चस्व प्रस्थापित कर रही है। इसमें चायनीज कंपनियां बहुत है, इसमें OnePlus कंपनी है जो iphone को कड़ी टक्कर दे रही है। OnePlus कंपनी के फोन ज्यादातर जबरदस्त लग्जरी क्वालिटी कैमरा के लिए जाने जाते है, इसलिए दुनिया समेत भारतीय मार्केट में OnePlus स्मार्टफोन के दीवाने है। अगर आप भी कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो OnePlus ने एक तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम OnePlus 12 5G है। जानिए OnePlus 12 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

OnePlus 12 5G के फीचर्स

Display : OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जो 1440 x 3168  पिक्सेल का रेजोलुशन देता है, साथ यह पंच होल डिस्प्ले है उसका 120 Hz रिफ्रेश रेट है। जिसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया है।

Camera : OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 64MP टेलीफोटो सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है. इसमें 5400 mAh की बैटरी दी है, जिसे 100W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, साथ ही 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। और 10W का Reverse चार्जिंग सपोर्ट करता है। 100W चार्जिंग से कुछ ही मिनट में फोन फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM, 16GB RAM के साथ 256 GB, 512 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का
3.3 GHz क्लॉक वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster दिया है, साथ ही In Display Fingerprint Sensor दिया है. इसका वजन कुल 220 ग्राम है।

OnePlus 12 5G की कीमत

कंपनी ने OnePlus 12 5G को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Glacial White, Flowy Emerald, Silky Black कलर शामिल है। इस OnePlus 12 5G के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 56 हजार 699 रूपये है और इसके 12 GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन की सेल 6 जून 2024 से शुरू होगी और आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Amazon, Flipcart से खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक ऑफर के द्वारा इस फोनपर आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही आप अगर 20 जून से पहले यह फोन खरीदते हैं, तो आपको 2,000 रुपये का कूपन भी मिल सकता है और साथ ही 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चालू है।

यह भी पढ़े: Oneplus का खेल ख़त्म करेगा 200MP लग्जरी कैमरा वाला Honor का यह स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply