Vivo को धोबी पछाड़ देगा Nubia का धांसू स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

दोस्तों हम आपको बता दे की, चीनी फ़ोन के बाजार में यह नूबिया कंपनी एक मशहूर निर्माता स्मार्टफ़ोन कंपनी है। इसने हाल ही में एक मज़बूत Nubia Z60 Ultra Smartphone को चीन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अब यह कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को भारत में भी लॉन्च करने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। कई विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा भी पता चला है की, यह Nubia Z60 Ultra Smartphone भारत में लगभग मार्च 2024 के अंत तक या फिर अप्रैल 2024 के शुरूआती हफ्तों में लॉन्च होने की पूरी तरह से संभावना है। चलिए अब हम इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशनस के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Nubia Z60 Ultra Smartphone में शानदार स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Nubia Z60 Ultra में मिलने वाले शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको एंड्रॉइड v14 पर आधारित इस स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिल जाएगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन दो कलर विकल्प के साथ आने वाला है। जो की ब्लैक और सिल्वर कलर में होगा। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 जीबी रैम, 80W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Nubia Z60 Ultra Smartphone

Nubia Z60 Ultra Smartphone में बढ़िया डिस्प्ले होगा

हम अगर इस Nubia Z60 Ultra में मिलने वाले बढ़िया डिस्प्ले के बारें में बात करे, तो आपको इस फ़ोन में लगभग 6.8 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया गया है। जिसमें यह 1116 x 2480 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाएगा। जबकि यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें अधिकतम 1500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाएगा।

Nubia Z60 Ultra Smartphone में दमदार बैटरी और चार्जर होगा

हम अगर इस Nubia Z60 Ultra में मिलने वाले दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इस फ़ोन में लगभग 6000 mAh तक का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी भी देखने को मिल जाएगा। जो एक नॉन रिमूवेबल होगा। जबकि इसके अलावा इसमें एक यूएसबी टाइप-C मॉडल 80W तक का एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाएगा। जिसकी मदद से यह फ़ोन मात्र केवल सिर्फ 48 मिनटों में ही फुल चार्ज होगा।

Nubia Z60 Ultra Smartphone में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी होगी

हम अगर इस Nubia Z60 Ultra में मिलने वाले बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के बारें में बात करे, तो इसके रियर में 64 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल तक का एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जबकि इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग. HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल तक का एक ड्यूल कैमरा भी मिल जाएगा। जिसकी मदद से 4K @ 30 fps रक् विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

इस फ़ोन में कितना रैम और स्टोरेज होगा :

हम अगर इस Nubia Z60 Ultra में मिलने वाले रैम और स्टोरेज के बारें में बात करे, तो इस फ़ोन को तेज़ी से चलाने के लिए और इसके डेटा को बचाना के लिए इसमें लगभग 8 जीबी तक का रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाला है। जबकि इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं होगा।

इस फ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस Nubia Z60 Ultra की कीमत के बारें में बात करे, तो कंपनी ने इसके बारें में अब तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि लेकिन कई टेक्नोलॉजी जगत की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा भी पता चला है की, यह फ़ोन भारत में अप्रैल 2024 के पहले हफ़्ते में लॉन्च होने की पूरी तरह से संभावना है। जबकि इस फ़ोन की कीमत लगभग 52,990 रुपयों तक राखी जाने की पूरी तरह से संभावना है।

यह भी पढ़े: DSLR की स्माइल छीन लेंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP DSLR कैमरा क्वालिटी देख लड़कियां खिचेंगी दनादन सेल्फी, देखे कीमत

Leave a Reply