Samsung की पुंगी बजाने आया Nubia Flip 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Nubia Flip 5G : स्पेन के बर्सिलोना शहर में 26 फरवरी को साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट MWC 2024 आयोजित किया है। इस टेक बाजार की बड़ी कंपनी जैसे Xiaomi, Motorola, OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। 29 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस इवेंट के दूसरे दिन आज Nothing, Nubia, Dell, Infinix, Oppo जैसे ब्रांड्स पर नजर रहेगी। इसमें आज ZTE के स्वामित्व वाले ब्रांड के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में Nubia Flip 5G की घोषणा की गई। इसमें बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में।
Nubia Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display : इस स्मार्टफोन में 1,188 x 2,790 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन में 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 1.43 इंच की कवर स्क्रीन भी शामिल की गई है। इसमें बिना खोले ही यह स्क्रीन एप्लिकेशन तक जाने की अनुमति देगी।
Camera : इस स्मार्टफोन में 50 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
Battery : इस स्मार्टफोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी दी है।
Storage : इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC का प्रोसेसर दिया है। इसमें 6GB और 8GB रैम विकल्प और 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ दिया है।
इसमें डुअल-रेल सस्पेंडेड हिंज का उपयोग किया गया है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 200,000 से अधिक अनफोल्ड को झेल सकता है।
Nubia Flip 5G की कीमत
Nubia Flip 5G की कीमत दुनिया भर के मार्केट में विभिन्न होगी। इस फोल्डेबल बजट स्मार्टफोन की कीमत 599 डॉलर (भारतीय चलन में 50,000 रुपये) से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की तुलना समान वर्टिकल डिस्प्ले वाले Samsung के Galaxy Z Flip 5 की यूएस में शुरुआती कीमत 999 डॉलर (भारतीय चलन में 82,000 रुपये) है, जबकि Oppo Find N3 फ्लिप की कीमत चीन में CNY 6,799 (भारतीय चलन में 77,000 रुपये) से शुरू होती है। Motorola के Razr 40 की भी यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 900 (भारतीय चलन में 80,000 रुपये) है। लेकिन Nubia Flip 5G की कीमत भी विभिन्न मार्केट में अलग-अलग होगी। साथ ही Nubia ने अभी तक नए फ्लिप फोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.