iPhone की बैंड बजा देंगा Nothing का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

Nothing Phone 2a : नथिंग कंपनी ने यह अपने कम कीमत वाले स्मार्टफोन, याने की नथिंग फोन 2ए की release date के बारें में अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। नथिंग कंपनी का यह स्मार्टफोन नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन भारत के साथ पुरे वैश्विक बाजार में लगभग 5 March को लॉन्च होने वाला है।

इस नथिंग फोन 2ए की कंपनी का यह तीसरा स्मार्टफोन होगा। जबकि यह कंपनी ने इसके पहले भी दो फोन जो की नथिंग फोन 2 और नथिंग फोन को लॉन्च कर दिया था। बल्कि नथिंग कंपनी का यह फोन बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है और यह एक बेहतरीन Glif Interface के साथ बाज़ार में आने वाला है। अब हम आपको आने वाले इस बेहतरीन फोन के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Nothing Phone 2A

NOTHING PHONE 2A: इसकी रिलीज डेट क्या है :

हमें ऐसा पता चला है की, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नथिंग कंपनी ने अपने इस नए नथिंग फोन 2ए को भारत में लॉन्च करने के बारें में यह जानकारी दी है। की इसका यह फोन अगले महीने में याने की 5 March को लॉन्च किया जाने वाला है। जबकि यह फोन भारत के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी अपने कदम रखने वाला है।

NOTHING PHONE 2A: इस फ़ोन में क्या काया Features और Specifications है :

DISPLAY: इस नथिंग फोन 2ए में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल होने वाला है. इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट भी होगा।

PROCESSOR: इसमें एक Mediatech Dimension 7200 का chipset भी होने वाला है। जबकि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जो एक मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा।

RAM और STORAGE: हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के इन दोनों variant को पेश किया जाने वाला है।

CAMERA: इस नथिंग फोन में लगभग 50MP सैमसंग ISOCELL S5KGN9 का एक प्राइमरी कैमरा सेंसर होने वाला है। जबकि इस मुख्य कैमरा सेंसर में 50MP ISOCELL JN1 का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी होगा। और इसके साथ साथ इस फोन में 32MP Sony IMX615 का एक फ्रंट कैमरा भी शामिल किया जाएगा।

SOFTWARE और BATTERY: यह नथिंग फोन 2ए Android 14 पर आधारित Nothing OS 2.5 पर चलने वाला है। इस फोन में लगभग 4290 एमएएच तक की बैटरी शामिल होगी और साथ ही इसमें 45W तक की फास्ट चार्जिंग भी होगी।

NOTHING PHONE 2A : इसकी कीमत क्या होगी :

हालांकि नथिंग कंपनी के यह सीईओ कार्ल पेई ने आने वाले इस फोन की कीमत के बारे में उन्होंने ऐसे संकेत देते हुए यह कहा कि इस फोन को काफी अफोर्डेबल कीमत पर पेश किया जाने वाला है। जबकि यह फोन एक Polycarbonate बैक पैनल के साथ आने वाले है जिससे की यह इसे एक Glass Look भी देगा।

यह भी पढ़े: भारत में Infinix Hot 40i जल्दी होगा लॉन्च, 256GB स्टोरेज और कीमत भी कम !

Leave a Reply