Samsung का काम तमाम करेंगा Nokia का यह 5G स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत
Nokia HMD Barbie : टेक बाजार में Nokia कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है। पहले से ही नोकिया के फोन बहुत लोग पसंद करते है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने कंपनी के आनेवाले फ्लिप फोन की घोषणा कर दी है। इस फ्लिप फोन को Barbie ब्रांड के द्वारा लॉन्च करके मार्केट में लाया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए Mattel के साथ साझेदारी की है। HMD Global का यह फोन जुलाई 2024 में लॉन्च करने की संभावना है। इस बीच में कंपनी कई सारे फीचर फोन और स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है। तो जानते है HMD Barbie फ्लिप स्मार्टफोन के बारे में।
HMD Barbie फ्लिप फोन कैसा है ?
HMD Global कंपनी ने अपने नए फ्लिप फोन को डार्क पिंक और स्पार्कल डिजाइन देखने को मिल सकता है। HMD का यह आनेवाला फ्लिप फोन में बड़ी बैटरी होगी साथ ही फोल्ड होने वाला डिस्प्ले में फोन मिल सकता है। बार्बी फिल्म ने अरबों डॉलर कमाए थे और ऐसा लगता है कि HMD Global एक साल बाद Barbie प्लान को कामयाब करने की कोशिश में लगे है. इस फोन के बारे में HMD Global ने दावा किया है कि यह फोन काफी स्टाइलिश होगा, इससे यूज़र्स को पुराने जमाने की याद आएगी। हालांकि, Barbie Brand ने यह निश्चित नहीं किया है कि यह एक फीचर फ्लिप फोन होगा या फिर एक स्मार्टफोन? लेकिन मिले हुए जानकारी के मुताबिक, कंपनी फ्लिप स्मार्टफोन पेश कर सकती है।
Nokia के इस साल 17 फोन होंगे लॉन्च!
Nokia कंपनी मोबाईल नहीं बनाती है लेकिन उनके Nokia नाम से मोबाईल फोन बनाने वाली Human Mobile Devices Global कंपनी ने हाल ही में Rebranding की घोषणा की है। कंपनी आनेवाले समय में HMD के नाम से ही फोन बनाएगी। कंपनी ने HMD Barbie के नाम से लॉन्च होने वाले पहले फ्लिप फोन के फीचर्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी हैं। HMD Global इसके अलावा कई और ब्रांड्स के साथ भी साझेदारी करनेवाला है।
IMEI डेटाबेस में Nokia के नाम से स्मार्टफोन लिस्ट
Nokia कंपनी के नाम से 17 नए मॉडल को IMEI डेटाबेस में लिस्ट किये गए है, जिनके मॉडल नंबर TA-1603 से लेकर TA-1628 तक हैं। नोकिया के ये स्मार्टफोन स्पेन के बर्सिलोना शहर में होनेवाले बड़े टेक इवेंट में MWC 2024 में लॉन्च किए जा सकते हैं। HMD ने Nokia के साथ 2016 में पार्टनरशिप किया था, जो 10 साल के लिए था। इसलिए Nokia नाम का इस्तेमाल HMD कंपनी 2026 तक करेगी।
Nokia फोन बनानेवाली HMD कंपनी जुलाई 2024 में यह फोन को लॉन्च करने की संभावना है। इसके अलावा HMD कंपनी इस ब्रांड के माध्यम से पहला स्मार्टफोन Fusion भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप, LED फ्लैश, AMOLED डिस्प्ले, USB Type C कनेक्टिविटी, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन 6GB/8GB RAM और 128GB और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। Nokia के दूसरे स्मार्टफोन भी इस साल लॉन्च हो सकते है।
यह भी पढ़े: यहाँ पर मिल रहा हैं iPhone 15 सिर्फ 50 हजार से कम रुपयों में
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.