Nokia का 108MP कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन इस तारीख होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Nokia 6600 Max 5G : टेक्नोलॉजी दुनिया में स्मार्टफोन का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई कंपनी बेहतरीन शानदार फोन का निर्माण करके ग्राहकों के लिए लॉन्च करती रहती है। इस बीच स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी Nokia है, नोकिया कंपनी भारतीय बाजार में मिडरेंज बजट में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Nokia कंपनी Nokia 6600 Max 5G नाम से फोन को लॉन्च करेगी इसके बारे में कई जानकारी लिक हो गई है, इस फोन में 8 GB का रैम और 6000mAh का बड़ा बैटरी के साथ तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह स्मार्टफोन भारत में मई 2024 में लॉन्च होगा, अगर आप भी मिडरेंज फोन खरीदना चाहते है तो एक बार Nokia 6600 Max 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।

Specification

Nokia का यह स्मार्टफोन Android v13 पर बेस्ड चलेगा, इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे ब्लैक, ब्लू और डायमंड वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन Fingerprint Sensor मिलेगा, 8GB रैम , 6000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।

Nokia 6600 Max 5G के फीचर्स

Display : Nokia ने इस 6600 Max 5G स्मार्टफोन में में 6.56 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमे 1200 x 2400px रेजोल्यूशन और 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, यह स्मार्टफोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ होगा, इसमें ज्यादातर 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera : Nokia 6600 Max 5G स्मार्टफोन के रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, जैसे कई सारे फीचर्स दिखेंगे, साथ में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Battery & Charger : Nokia के इस स्मार्टफोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन 80 मिनट में फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Nokia के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा जतन करने के लिए इसमें 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।

लॉन्च तारीख और कीमत

Nokia के इस 6600 Max 5G स्मार्टफोन को कंपनी टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 21 मई 2024 को लॉन्च होगा, Nokia इसे दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी, जिसकी कीमते भी विभिन्न होंगी, इस फोन के शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 34 हजार 990 रुपयों से शुरू होगी, अगर आपको भी Nokia के फोन पसंद आते है तो आप कुछ दिन का इंतजार करे फिर यह तगड़ा स्मार्टफोन को ख़रीदे।

यह भी पढ़े: Vivo का यह फोन 5 हजार रूपये हुआ सस्ता, सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 256 का स्टोरेज शामिल, देखे ऑफर

Leave a Reply