सिर्फ 3999 रुपये में Nokia का सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, UPI फीचर्स शामिल, देखे अन्य फीचर्स
Nokia 3210 4G Launch in india : टेक जगत की पुरानी और मशहूर कंपनी में Nokia का नाम रहता है। एक ऐसा वक्त था तब Nokia फोन के लिए सब दीवाने हो जाते थे। Nokia ने भारतीय मार्केट में एक और दमदार फीचर वाला सस्ता फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने का इस बार Nokia 3210 4G को लॉन्च किया है। पिछले फीचर फोन जैसा ही लेकिन कंपनी ने इस बार फोन में कुछ नए खास फीचर्स शामिल किये है। यह फोन वही है जो उस वक्त में हर एक पास रहता था और िक्स भारतीय मार्केट में काफी दबदबा था जिसे कंपनी ने वापस नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जानिए Nokia 3210 4G फीचर्स और कीमत के बारे में।
Nokia 3210 4G के फीचर्स
Display : Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में 2.4 इंच का छोटा TFT Screen दिया है, जो 240 x 320 पिक्सेल का रेजोलुशन देता है।
Camera : Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में 2 MP का रियर सिंगल कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया है।
Battery : Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में 1450 mAh की बैटरी दी है जो Removable है।
RAM & Storage : Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 64 MB RAM का
128 MB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। साथ ही इसमें microSD कार्ड का स्लॉट दिया है जिससे और 32GB स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Processor : इस फोन में गेमिंग का बेहतर परफॉर्मन्स लेने के लिए इसमें Unisoc T107 चिपसेट का 1 GHz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन में 4G कनेक्टिविटी दिया है। साथ ही इसमें YouTube, YouTube शॉर्ट्स, न्यूज और बहुत कुछ दिया है। हैंडसेट में बिल्ट-इन UPI फीचर भी है। कैमरे के लिए, नोकिया 3210 4G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा है। नोकिया 3210 4G पर कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो मिलता है। डिवाइस में 1,450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी है, जो यूएसबी-सी के जरिए चार्ज होती है।
भारत में कीमत
Nokia 3210 4G को कंपनी ने फोन को ३ कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Grunge Black, Y2K Gold, और Scuba Blue कलर शामिल है। इसकी शुरुवाती कीमत सिर्फ 3,999 रुपये में लॉन्च किया है। Nokia कंपनी का यह एक कीपैड(KEY PAD) डिवाइस है जिसे आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और HMD eStore से खरीद सकते हैं। फोन को सबसे खास फीचर्स यह है इसका UPI सर्विस बनाता है जिससे आप किसी को भी QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं। अगर आप ज्यादा पैसेवाला स्मार्टफोन खरीद नहीं सकते है और आपको बेहतर फोन चाहिए तो आपके के लिए Nokia 3210 4G फोन से बेहतर फोन नहीं होगा।
यह भी पढ़े: सिर्फ 9 हजार 999 रुपयों में Nokia का 5G स्मार्टफोन, 50MP का लग्जरी कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स शामिल
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.