Nokia का 18 दिन की स्टैंडबाय बैटरी के साथ सबसे सस्ता फोन जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Nokia 105 (2024) Phone Price : टेक्नोलॉजी दुनिया की पुरानी और मशहुर कंपनी में Nokia का नाम रहता है। नोकिया कंपनी Finland की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है,, जिसके स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। Nokia स्मार्टफोन्स बनाने वाली HMD ग्लोबल ने मार्केट में तगड़े बैटरी वाला क्लासिक फोन का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसका नाम Nokia 105 (2024) है। इसका डिजाइन बेहतर है, साथ ही इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है की इसकी बैटरी 18 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी। इसके साथ वायर्ड ईयरफोन भी मिल रहा है। अगर आप बह कोई शानदार फोन लेने का प्लान बना रहे है और मजबूत फोन चाहिए तो जानिए Nokia 105 (2024) फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Nokia 105 (2024) के फीचर्स
Display : Nokia 105 (2024) फोन में 2 इंच का LCD Screen दिया है, जो 120 x 160 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। 100 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Nokia 105 (2024) फोन में कैमरा नहीं मिलेगा।
Battery : Nokia 105 (2024) फोन में 800mAh की Removable बैटरी मिलेगी है। जिसे microUSB चार्जर का सपोर्ट मिलेगा। इससे 18 दिन का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम रहेगी।
RAM & Stoorage : Nokia 105 (2024) फोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 MB RAM के साथ SD कार्ड से 32GB तक मेमरी बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन RTOS OS पर चलेगा। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है यानी कोई भी हेडफोन इस फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। Nokia 105 (2024) फोन में FM Radio, MP3 प्लेयर, LED फ्लैश लाइट की सुविधा है। 2 हजार तक कॉन्टैक्ट्स सेव किए जा सकते हैं। इस फोन में स्नेक गेम भी दिया है।
Nokia 105 (2024) की कीमत
नोकिया 105 (2024) को कंपनी 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें ब्लू, चारकोल, पर्पल (Blue, Charcoal, Purple) कलर में लॉन्च करेगी। इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्दी ही यह फोन लॉन्च होगा, इसकी कीमत सिर्फ 999 रूपये से 1400 रुपयों के बीच रहेगी। अगर आप भी मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे डेली यूज के लिए कोई शानदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते है तो[आपके लिए Nokia 105 (2024) फोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Nokia का यह 5G स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में भारतीय मार्केट में हो गया लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.