boAt की मस्ती उतरने Noise की सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 1.39-इंच का डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग, देखे कीमत
NoiseFit Twist Go Smartwatch India : टेक्नोलॉजी के मार्केट बहुत साड़ी कंपनियां है जो स्मार्टवॉच बनाती है। इसमें Noise कंपनी ने स्मार्टवॉच में एक और सस्ती स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go को लॉन्च किया है। कंपनी की यह कम बजट के स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर्स भी शामिल किये है। जिसमें SpO2 सेंसर भी शामिल किया है। स्मार्टवॉच को वॉटर रसिस्टेंट बनाने के लिए कंपनी ने इसमें IP68 रेटिंग भी दी है। साथ ही इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल किये गए है। जो इस वक्त के जलद रफ़्तार की दुनिया में जो अच्छी सेहत और फिटनेस चाहते है उनके लिए फायदेमंद साबित होनेवाला हैं। तो जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन
कंपनी में NoiseFit Twist Go स्मार्टवॉच को मेटल यूनीबॉडी के साथ सर्कुलर डायल दिया है। जिसमें राइट साइड में एक क्राउन बटन मौजूद है। NoiseFit Twist Go में 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस के साथ 1.39-इंच TFT LCD 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दिया है। स्मार्टवॉच पर नॉइज़ ट्रू सिंक तकनीक फ़ास्ट कनेक्ट और कम बिजली की खपत के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग को सक्षम बनाती है। इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का LCD डिस्प्ले शामिल किया गया है। साथ कंपनी ने इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी है। स्ट्रैप में मैटेलिक, मैश, और सिलिकॉन स्ट्रैप में शामिल है।
NoiseFit Twist Go के हेल्थ फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे हेल्थ फीचर्स भी दिए है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग हेल्थ सबंधित फीचर दिए हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैकिंग के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। स्मार्टवॉच में बिल्ट इन माइक्रोफोन है और हैंड्स फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया है। साथ ही इसमें बिल्ट इन कैल्कुलेटर, हवामान जानकारी, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल किये हैं।
NoiseFit Twist Go Smartwatch की कीमत
कंपनी ने NoiseFit Twist Go स्मार्टवॉच को भारत में सिर्फ 1 हजार 199 रूपये में लॉन्च किया है। आपको इसमें 8 कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। उसमें Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver, और Elite Black शामिल हैं। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के साथ Amazon पर आप खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Samsung को मिटटी में मिला देगा Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन, 4 कैमरा के साथ बड़ा डिस्प्ले, जाने कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.