स्मार्टफोन से भी झक्कास Noise का eSim वाला लग्जरी स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Noise Voyage Smartwatch : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच की डिमांड बढ़ गई है। हर कोई भागते दौड़ते आज के समय में स्मार्ट बनना चाहता है। इसलिए स्मार्टफोन के साथ हर कोई स्मार्टवॉच खरीदने के लिए तैयार होता है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है जिनके काफी दमदार और लग्जरी स्मार्टवॉच उपलब्ध है। लेकिन इसमें Noise कंपनी है जो स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनी है। जिसने अपने यूजर्स के लिए नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम Noise Voyage स्मार्टवॉच है। यह स्मार्टवॉच Noise की पहली eSim इन्बिल्ड स्मार्टवॉच है। यह स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश और दिखने में बहुत ही शानदार है, इसलिए यह युवाओं से लेकर बच्चों तक ज्यादा पसंद में उतरने वाली है। अगर आप भी स्मार्ट दुनिया में स्मार्ट बनना चाहते है और स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो जानिए Noise Voyage के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Noise Voyage फीचर्स
Display : Noise Voyage स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का रेटिना AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टवॉच मैटेलिक बिल्ड और दो स्विच के साथ दिया है इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल दिया है।
Battery : Noise Voyage स्मार्टवॉच में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, जिससे सिंगल चार्ज करने पर स्मार्टवॉच पुरे 7 दिन तक चलने में सक्षम रहेगी। पॉवर सेविंग मोड़ के साथ आप इस स्मार्टवॉच को 30 दिन तक चला सकते है।
Noise Voyage हेल्थ फीचर्स
Noise Voyage स्मार्टवॉच में काफी हेल्थ फीचर्स कजे साथ अन्य बहुत फीचर्स भी दिए है, इसमें हार्ट स्पीड मोनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रेकर के साथ फिटनेस ट्रेकिंग फैसिलिटी दी गई है। इसमें वर्कआउट एक्टिविटी के लिए ऑटो डिटेक्शन के साथ 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स इसमें शामिल किए है। इसमें TWS कनेक्टिविटी, मौसम, रिमोट कैमरा नियंत्रण, AI वॉयस असिस्टेंट, कैलकुलेटर, जैसे फीचर्स शामिल किये है। इसमें 200 Contact को सेव कर सकते है।
eSim का ऑप्शन शामिल
Noise Voyage स्मार्टवॉच में शानदार eSim फीचर्स दिया है। इसमें Jio और Airtel eSim ऑप्शन दिया है, जिसमें आपको 3 महीने कि फ्री 4G कॉलिंग मिलेगी। साथ ही इस स्मार्टवॉच को पहनकर भी कॉल उठा भी सकते है और किसी को कॉल भी कर सकते है, इसलिए स्मार्टवॉच को हाथ से उतारने की कोई जरुरत नहीं होगी। साथ ही इसमें Bluetooth Calling का भी फीचर्स दिया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत यह है की इस स्मार्टवॉच को TWS इयरफोन से कनेक्ट कर सकते है।
स्मार्टवॉच की कीमत
Noise Voyage स्मार्टवॉच को कंपनी ने Jet Black कलर में लॉन्च किया है। जिसकी शुरुवाती कीमत 12 हजार 999 रूपये रखी है। अगर आप भी कोई ऐसा झक्कास फीचर्स वाला स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो आप इस स्मार्टवॉच को अपने नजदीकी शोरुम या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipcart, Amazon जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Unix की 270mAh बैटरी वाली Made in India सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.