iPhone के लिये आफत बनेगा Motorola का यह स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी देख लड़किया होगी मदहोश
दुनिया में आजकल हर एक पास मोबाईल है। आज के वक्त में हर घर में कम से कम 4 से 5 स्मार्टफोन रहते ही है। कोई भी कंपनी नया स्मार्टफोन आया की हर कोई लेना चाहता है, इसमें अगर आप एक नया फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो थोड़ा दिन सब्र करे क्योंकि Motorola कंपनी भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए एक दमदार फ्लिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करनेवाली है। जिसका नाम Motorola Razr 50 Ultra है, इस स्मार्टफोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है। जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में।
Motorola Razr 50 Ultra के Specification
Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन Android v14 पर चलेगा इस फ़ोन में snapdragon 8 Gen 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे इनफिनिट ब्लैक, ग्लासिअर ब्लू और विवा मैजंटा कलर शामिल होंगे. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB रैम, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
डिस्प्ले और कैमरा
Display : Motorola के इस Razr 50 Ultra स्मार्टफोन में 6.9 इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा,जिसमे 1080 x 2640px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी, यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा, इसमें ज्यादातर 1900 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. साथ में इसके रियर के कैमरा मोड्यूल के पास 3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Camera : Motorola ने स्मार्टफोन में 50 MP + 13 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें लगातार शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, सुपर मून और AI जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी और स्टोरेज
Battery : Motorola ने इस स्मार्टफोन में 4200mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल 44W का चार्जर मिलेगा, इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 56 मिनट समय। साथ ही यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
RAM & Storage : Motorola ने स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा की बचत करने के लिए इसमें 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, लेकिन इसमें Memory Card का स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.
Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च तारीख और कीमत
Motorola ने इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल का दावा है इस स्मार्टफोन को कंपनी मई 2024 में लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन Infinite Black, Glacier Blue, Viva Magenta के कलर के साथ यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट दो स्टोरेज के वेरियंट में लॉन्च होगा इसलिए इसकी कीमत भी विभिन्न होगी। यह स्मार्टफोन मॉडल की कीमत 89 हजार 990 रुपयों से शुरू हो सकती है। आप भी Motorola के दीवाने है थोड़ा इंतजार करें और इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को ख़रीदे।
यह भी पढ़े: 8 GB रैम, 50MP का कैमरा के साथ Redmi Note 13 Turbo इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.