16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Motorola Edge 60 Fusion Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Motorola कंपनी बहुत जानमानी कंपनी है, कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी अपने नए नए लग्जरी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया तूफानी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Motorola Edge 60 Fusion है, इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स शामिल होनेवाले है। इसमें 6.74 इंच का बड़ा Super AMOLED Screen, 108MPAI प्राइमरी कैमरा, 5500 mAh की बैटरी, के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में
Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स
Display : Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में 6.74 इंच का बड़ा Super AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसका 480 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 3000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 108MPAI प्राइमरी कैमरा + 12MP ultrawide कैमरा + 8 telephoto MP OIS कैमरा के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, 5500 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 80W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें रिव्हर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
RAM & Storage : Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM, 12GB RAM, 16GB RAM के साथ 128GB, 256 GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट का क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Motorola Edge 60 Fusion की कीमत
Motorola कंपनी इस Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Blue और Black कलर शमिल हो सकते है। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत के जग प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी ग्लोबली लॉन्च होगा, इसमें विभिन्न वेरियंट भी रहेंगे, इसकी शुरुवाती कीमत 29 हजार 990 से 34 हजार 990 तक रह सकती है, इसके कीमत में बदलाव भी हो सकता है, यह एक किफायती मिडरेंज बजट स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े : 8GB RAM, 5200mAh बैटरी के साथ कम बजट में Honor 200 Smart 5G हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.