Moto का 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Moto G85 5G Smartphone Price : टेक्नोलॉजी जगत की चीन के कंपनियों ने मार्केट में काफी विस्तार बढ़ाया है, यह कंपनियां लगातार अपने शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसमें Motorola कंपनी स्मार्टफोन बनानेवाली पुरानी मशहूर कंपनी है, जिसने हाल ही में घरेलू मार्केट चीन में Moto S50 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Moto ने इसी स्मार्टफोन को Moto G85 5G नाम से पूरे यूरोप में भी लिस्ट किया है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स शामिल किये है। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आप Moto स्मार्टफोन के दीवाने है तो जानिए Moto G85 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Moto G85 5G के फीचर्स

Display : Moto G85 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। इसका 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट होगा। 1600 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा।

Camera : Moto G85 5G स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। OIS के साथ 50 MP का मेन कैमरा + 8 MP का सेकंडरी कैमरा दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Moto G85 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 30W का TurboPower चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Moto G85 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 चिपसेट का 2.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स दिए है, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इस स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग दिया है, इसलिए यह स्मार्टफोन पानी से सुरक्षित रहेगा। इसका वजन 173 ग्राम रहेगा।

Moto G85 5G की कीमत

Motorola कंपनी ने इस Moto G85 5G को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Cobalt Blue, Olive Green, और Urban Grey कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन की कीमतकीमत यूके(United Kingdom) में £299.99 (भारतीय चलन में लगभग 31,775 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Motorola के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अभी जल्दी ऑर्डर करते हैं तो उन्हें एक 68W टर्बोपावर चार्जर मुफ्त मिलेगा। अगर आप भी कोई नया इस बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह Moto G85 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा

यह भी पढ़े: Realme का 50 MP कैमरा के साथ बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply