5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Moto G35 स्मार्टफोन सस्ते कीमत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Moto G35 5G Price : टेक जगत में Motorola कंपनी स्मार्टफोन बनानेवाली पुरानी कंपनी है, इसके स्मार्टफोन ग्लोबली मार्केट समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार मार्केट में अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Moto G35 5G है, इसमें 6.72  इंच IPS LCD Screen, 50 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी, Unisoc T760 SoC प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल होंगे, यह एक कम बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Moto G35 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Version 1.0.0

Moto G35 5G के फीचर्स

Display : Moto G35 5G स्मार्टफोन में 6.72  इंच का बड़ा IPS LCD Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 261ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।

Camera : Moto G35 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी दिवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा मिल सकता है।

Battery : Moto G35 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है ।

RAM & Storage : Moto G35 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB RAM के साथ 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Memory Card (Hybrid) स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Unisoc T760 SoC 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.0, WiFi, NFC, USB-C v2.0 यह फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 7.8 mm रहेगा, इसका वजन 188 ग्राम रहेगा। FM Radio का फीचर्स मिलेगा

Moto G35 5G की कीमत

Moto कंपनी इस Moto G35 5G स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black, Green और Red colours यह कलर शामिललल्ल हो सकते है, इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन इस महीने के एंड या नए साल के शुरुवात में लॉन्च होगा, इसकी कीमत 15 हजार 990 तक रह सकती है। आपको बता दें कि Moto G35 5G के ग्लोबल वेरिएंट (4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल) की कीमत EUR 199 (लगभग 17,700 रुपये) थी। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया किफायती बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Moto G35 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108 MP प्राइमरी कैमरा, 12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply