Samsung और Realme का खेल ख़त्म करेंगा Moto का शानदार स्मार्टफोन, धांसू कैमरा के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

दुनिया में हर कोई टेक कंपनी नया प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों के लिए हर बजट में फोन लॉन्च करती रहती हैं। ऐसेही टेक कंपनी Motorola भारत में Moto G04 Phone को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया हैं।

भारत में अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G04 15 फरवरी लॉन्च किया जाएगा। यह G सीरीज का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन है। फ़ोन लेने का बजट कम है, उनको यह एक अच्छा मौका हैं। आइए जानते हैं Moto G04 स्मार्टफोन के बारे मे।

Moto G04 Phone

Moto G04 Phone फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Display : इस स्मार्टफोन में 6.6 एचडी प्लस इंच डिस्प्ले दिया हैं जो 90Hz रिफ्रेश रेस सपोर्ट के साथ में हैं ।

Camera : इस स्मार्टफोन में बैक में 16MP रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया हैं।

Battery : Moto G24 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी दी हैं।

Storage : इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ, 4GB+64GB और 8GB+128GB वाले स्टोरेज में ऐसे दो ऑप्शन के साथ फोन मिलेगा.

Colour : Moto G04 स्मार्टफोन में 4 कलर ऑप्शन में आएगा।

साथ ही फोन में Unisoc SoC चिपसेट सपोर्ट दिया है। यह फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करेगा। फोन काफी लाइटवेट और थिन होगा।

फोन में रैम बूस्टर टेक्नोलॉजी

इस स्मार्टफोन में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 GB रैम और 8 GB वर्चुअल रैम दी जाएगी। लेकिन साथ फोन में रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकती हैं. फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया है। मोटो G04 स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है। इसमें IP52 रेटिंग हैं, जिससे फोन पानी और धूल में जल्दी खराब नहीं होगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Moto G04 की कीमत कितनी हैं

Moto G04 Phone को 7.99 मिमी थिकनेस के साथ में होगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी हैं। साथ ही फोन में 10W चार्जिंग को सपोर्ट दिया जाएगा। Moto G04 स्मार्टफोन को Flipcart और Motorola. Com के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकोगे। भारत में इस फोन को करीब 10,640 रुपये कीमत होगी।

यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च होगा! जानिए इसके बारे में

Moto G04 Phone

Leave a Reply