Moondrop MIAD01: 64MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh दमदार बैटरी के साथ Moondrop का नया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आपको यह बता दे की, आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। आज के समय में पुरे विश्व में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Moondrop अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Moondrop MIAD01 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Moondrop MIAD01 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Moondrop MIAD01 स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच का OLED फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले होगा। इसका रेसोलुशन 1080 x 2460 पिक्सेल का होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
Processor: इस स्मार्टफ़ोन में मीडिया टेक डीमेंसिटी 7050 चिपसेट का प्रोसेसर होगा। जो की ऑक्टा कोर 2.6 GHz डुअल कोर, कॉर्टेक्स A78 और 2 GHz हेक्सा कोर, कॉर्टेक्स A55 को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक डुअल कैमरा का सेटअप होगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा LED फ़्लैश के साथ होगा। जबकि सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट में 32MP का एक सेल्फी कैमरा भी होगा।
RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जिसमें इसकी इंटरनल स्टोरेज को लगभग 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि इस स्मार्टफ़ोन में एक यूएसबी ओटीजी और UFS 3.1 का स्टोरेज भी होगा।
Battery: इस स्मार्टफ़ोन में लगभग 5000mAh की दमदार बैटरी होगी। जिससे की यह 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi 5, GPS, NFC, USB-C 3.0 फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा ।
इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Moondrop कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च होने पर यह कंपनी इसकी कीमत के बारें में पूरी आधिकारिक जानकारी घोषित कर देगी।
यह भी पढ़े: CMF कंपनी का 50MP डुअल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.