Meizu 21 Pro: 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Meizu का नया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। आज के समय में पुरे विश्व में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Meizu अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Meizu 21 Pro को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Meizu 21 Pro स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Meizu 21 Pro स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.79 इंच का FHD+, AMOLED पंच-होल डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफ़ोन का रेसोलुशन 1368×3192 पिक्सेल होगा और 511 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यहांतक की इस स्मार्टफ़ोन में 600 निट्स का ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट भी होगा।
Processor: इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड OS पर आधारित होगा और इसमें कस्टम UI Flyme का होगा।
Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक ट्रिपल कैमरा का सेटअप होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा। इसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और OIS भी होगा। इसमें रिंग LED फ़्लैश के साथ लगातार शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स होंगे। जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का एक सेल्फी कैमरा भी होगा।
RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जबकि इसमें एक USB OTG सपोर्ट और UFS 4.0 का स्टोरेज टाइप भी होगा।
Battery: इस स्मार्टफ़ोन में लगभग 5050mAh की दमदार ली-पॉलिमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिससे की यह 80W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन वायरलेस चार्जिंग और USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर के साथ आता है।
Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Bluetooth v5.4, Wi-Fi 7, GPS, NFC, USB फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Meizu कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 57,999 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन मेज़ू व्हाइट, स्टारी नाइट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और लॉरेल ग्रीन (Meizu White, Starry Night Black, Glacier Blue, Laurel Green) कलर के चार कलर ऑप्शंस के साथ आता है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.