6550mAh बैटरी, 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Lenovo Legion Y700 Price : टेक जगत में Lenovo कंपनी है जो स्मार्टफोन के साथ टैबलेट और लैपटॉप, साथ अन्य प्रोडक्ट बनानेवाली मशहूर कंपनी है, जो अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है, कंपनी के टैबलेट को मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। जो लोग गेमिंग ज्यादा खेलते है, या बड़े इंजनियर है जो अपने काम के लिए इसका इस्तेमाल करते है, उनको सामने रखके कंपनी ने अपना नया टैबलेट को लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Legion Y700 है, इसमें बहुत ही तगड़े फीचर्स शामिल किये है, इसमें 8.8 इंच का IPS Screen, 13 MP प्राइमरी कैमर, 6550 mAh की बैटरी, 12 GB RAM के साथ फीचर्स शामिल है, इसलिए अगर आप भी कोई नया दमदार टैबलेट को खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Lenovo Legion Y700 टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Lenovo Legion Y700 के फीचर्स

Display : Lenovo Legion Y700 टैबलेट में 8.8 इंच का IPS Screen मिल सकता है। जिसका 1600 x 2560 पिक्सेल रेजोलुशन मिलेगा। यह Dolby Vision HDR10रहेगा ,जिसका 165 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 343 पिक्सेल का डेंसिटी मिलेगा। 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Lenovo Legion Y700 टैबलेट में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Lenovo Legion Y700 टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 6550 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 45W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। यह बैटरी 14.6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 8.9 घंटे तक गेमिंग प्रदान करती है।

RAM & Storage : Lenovo Legion Y700 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें No 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। इसमें Fingerprint Sensor नहीं मिलेगा।

Lenovo Legion Y700 की कीमत

Lenovo कंपनी इस Lenovo Legion Y700 टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें कार्बन ब्लैक कलर, आइस व्हाइट कलर शामिल हो सकते है, इस टैबलेट का लॉन्चिंग जल्दी होगा इसके Lenovo Legion Y700 (2024) कार्बन ब्लैक कलर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसके 12GB + 256GB वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (भारतीय चलन में लगभग 34,603 रुपये) और 16GB + 512GB वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (भारतीय चलन में लगभग 39,379 रुपये) है। वहीं सेम स्टोरेज के साथ आइस व्हाइट वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (भारतीय चलन में लगभग 35,776 रुपये) और 3,399 युआन (भारतीय चलन में लगभग 40,552 रुपये) है।

सुपर कंट्रोल डायनामिक वर्जन के 12GB + 256GB वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (भारतीय चलन में लगभग 39,379 रुपये) और 16GB + 512GB आइस व्हाइट वर्जन की कीमत 3,799 युआन (भारतीय चलन में लगभग 45,412 रुपये) होगी। कार्बन ब्लैक वर्जन की ऑफिशियल सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आइस व्हाइट वर्जन की रिलीज की तारीख अभी तक घोषणा नहीं हुई है। Lenovo Legion Y700 2024 गेमिंग टैबलेट फिलहाल Giztop पर उपलब्ध है। इसलिए अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला टैबलेट को खरीदने का सोच रहे है तो यह टैबलेट Lenovo Legion Y700 सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी के साथ Honor X60 स्मार्टफोन के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply