Lenovo का टैबलेट 6550 mAh की बैटरी के साथ जल्दी होगा भारत में लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

c टेक जगत में स्मार्टफोन, ईयरबड्सम, स्मार्टवॉच, टैब, लैपटॉप के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनानेवाली कंपनियां लैपटॉप को भी लॉन्च कर रही है। इस समय में बहुत सारे ज्यादातर टैब का इस्तेमाल करते है। हर कोई बेहतरीन टैब खरीदने का सोचता है, इस बीच चाइनीज डिवाइसेज मेकर Lenovo अपना नया टैब भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इसका नाम Lenovo Legion हैम इस टैबलेट को कंपनी ने मार्च में घरेलु यानी चीन के मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री इसकी बिक्री यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका (EMEA) में हो रही है। इसका प्रमोशनल बैनर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दिखे हैं। तब इससे इस टैबलेट के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हुई है। जानते है Lenovo Legion टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Lenovo Legion के फीचर्स

Display : Lenovo Legion टैबलेट में 8.8 इंच का Screen मिलेगा, जो 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। इसमें 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसका 144 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा।

Camera : Lenovo Legion टैबलेट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 MP का मेन कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Lenovo Legion टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेगी, इसमें 6550 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Lenovo Legion टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें इसमें 12 GB LPDDR5x RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह टैबलेट Android v13 OS पर चलेगा। इसमें गेमिंग का बेहतर अनुभव लेने के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट का 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें कनेक्टिविटी के विकल्पों में Bluetooth, Wi-Fi, USB Type-C 2.0 और USB Type-C 3.1 Gen 2 i
USB-C पोर्ट फीचर्स शामिल हैं। इसका वजन 350 ग्राम है।

Lenovo Legion की कीमत

Lenovo कंपनी ने इस Lenovo Legion टैबलेट के लिए देश में प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय ई कॉमर्स Fllipcart के मोबाइल ऐप पर इसके लिए प्रमोशनल बैनर से यह जानकारी प्राप्त गई है। इसमें Legion ColdFront Vapour थर्मल सॉल्यूशन और तीन यूजर मोड दिए है Beast, Balanced और Energy Saving हैं। इस टैबलेट के 12 GB + 256 GB के सिंगल वेरियंट की कीमत यूरो 599 (भारतीय चलन में लगभग 53,500 रुपये) है। अगर आप भी कोई नया शानदार टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Lenovo Legion टैबलेट बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Samsung का टैबलेट 12GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply