Lava का नया स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ 2,599 रूपये
Lava ProWatch Zn Price : आज के समय में हर कोई स्मार्ट रहना चाहता है। आज की स्मार्ट और रफ़्तार जीवन में छोटे बच्चों, युवाओं के साथ-साथ बड़ी उम्र के लोग भी नॉर्मल घडी से स्मार्ट घडी लेना पसंद करते है। मार्केट में बहुत सारी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां है जो स्मार्टवॉच का भी निर्माण करती है। इसमें Lava कंपनी है जो एक भारतीय कंपनी है वो स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर हार्डवेयर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रोडक्ट का उत्पाद करती है। कंपनी ने Lava ProWatch Zn नाम से अपने नए स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है इसलिए यह स्मार्टवॉच बहुत ही शानदार होनेवाला है। जानते है Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच के Specifications और कीमत के बारे में।
Specifications
Lava कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए है। इस Lava ProWatch Zn में 1.43 इंच का 2.5D कर्व Amoled Display दिया है, जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस मिलता है और डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट देता है। इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग का प्रोटेक्शन दिया है और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप, Metallic Dial के साथ स्मार्टवॉच को बनाया है। इसमें High Performance Realtek Chipset RTL8763EWE-VP के साथ Bluetooth Calling & Quick Reply जैसे फीचर्स दिए है।
Lava ProWatch Zn के फीचर्स
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच में बेहतरीन फीचर्स के साथ कुछ नए फीचर्स भी शामिल किये गए है। इसमें IP68 वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट दिया है इसके कारण यह स्मार्टवॉच धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए Photoplethysmography (PPG) सेंसर भी दिया है। इसके जरिये आप ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं और 150 वॉच फेसेस दिए है साथ ही इस स्मार्टवॉच में 350mAh बड़ी बैटरी दी है जो 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसलिए यूजर्स को काफी बेहतर रहेगा।
Lava ProWatch Zn की कीमत
Lava ने इस Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच में बेहतरीन फीचर्स के साथ 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच की कीमत भी काफी बजट में होगा। इस स्मार्टवॉच शुरुवाती कीमत स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप की 2 हजार 599 रुपये रखी है, इसके मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2 हजार 999 रुपये है। आप इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है। अगर आप भी स्मार्ट बनना चाहते है और आप भी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो आपके लिए Lava ProWatch Znस्मार्टवॉच बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़े: 2GB रैम, 32GB स्टोरेज वाला Google का नया तगड़ा स्मार्टवॉच जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.