Lava का ProWatch Zn स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, हेल्थ फीचर्स के साथ 100 स्पोर्टस मोड्स शामिल, देखे कीमत

Technology

Lava ProWatch Zn : टेक्नोलॉजी के बढ़ते मार्केट में बड़ी बड़ी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन, इयरबड्स, स्मार्टवॉच सहित लैपटॉप्स, कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ अन्य प्रोडक्ट को ग्राहकों के लीये लॉन्च करती रहती है। इसमें Lava कंपनी भी शामिल है जो smartphones, laptops, computer hardware, and consumer electronics बनानेवाली भारतीय कंपनी है, जिसने भारत में Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। Lava कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में काफी दमदार फीचर्स शामिल किये है, जिससे हर कोई लेनेवाला खुदको स्मार्ट समजेगा। इसमें हेल्थ सबंधित भी फीचर्स दिए है। अगर आप भी नया स्मार्टवॉच लेना चाहते है तो जानिए Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Lava ने अपने नए ProWatch Zn स्मार्टवॉच में 1.43 इंच 2.5D कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 600 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट देता है। इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले ऑल्वेज ऑन मोड के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग दिया है। साथ ही स्मार्टवॉच में आपको स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप और मैटलिक डायल के साथ साइट माउंटेड बटन्स दिए हैं। यह स्मार्टवॉच RTL8763EWE – VP चिप के साथ दी है।

Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिला है इसलिए यह स्मार्टवॉच धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में Photoplethysmography (PPG) सेंसर दिया है, जिससे रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग का पता चलता है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग एक्टिविटी( Health Traking Activity) फीचर्स से ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ दिएहैं। इसमें 350 mAh बैटरी दी है कंपनी ने दावा किया है यह स्मार्टवॉच इस्तेमाल में 8 दिनों तक (Lava ProWatch Zn Battery) चलने में सक्षम है।

Prowatch VN भी हुआ लॉन्च

Lava कंपनी ने ProWatch Zn के साथ Prowatch VN को भी Silicon Straip के साथ लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 26 अप्रैल से होगी। Prowatch VN में 1.96 इंच का TFT LCD डिस्‍प्‍ले दिया है। इसमें भी Bluetooth Calling और ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले जैसे फीचर्स दिए है। इस वॉच की बैटरी 230 mAh की है, जो कम से कम 7 दिन तक चलने में सक्षम होगी। इस वॉच को ब्‍लू, ब्‍लैक और फुल ग्रे कलर ऑप्‍शन में लॉन्च किया है।

Lava ProWatch Zn की कीमत

Lava कंपनी ने ProWatch Zn स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट और दो रंग विकल्पों में उपलब्ध किया है। ग्राहक इसे स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप या सिलिकॉन स्ट्रैप में चुन सकते हैं, साथ ही इसके कलर वैलेरियन ग्रे और ड्रैगनग्लास ब्लैक है। इस स्मार्टवॉच की शुरुवाती कीमत भारत में 2,599 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह सिल‍िकॉन स्‍ट्रैप मॉडल की कीमत हैं। Lava Prowatch ZN मेटल स्‍ट्रैप वाले स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है, उसके साथ सिलिकॉन स्‍ट्रैप अलग से भी मिलता है। Lava ProWatch को ब्लैक और ग्रे शेड्स में आप खरीद सकते है। यह स्मार्टवॉच 26 अप्रैल से कंपनी की वेबसाइट, Amazon और कुछ रिटेल स्टोर से आप खरीद सकते है। भारतीय मार्केट में में इस Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच की सीधी टक्कर boAt और Noise जैसी कई कंपनियों के स्मार्टवॉच के साथ होगी।

यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ Samsung का यह Smart Fitness Bands जल्दी होगा लॉन्च!

Leave a Reply