64MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ Lava Blaze Duo स्मार्टफोन 16 दिसंबर को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Lava Blaze Duo Price : टेक जगत में बहुत विदेशी कंपनियों का वर्चस्व है, लेकिन इनमें भारतीय कंपनियां भी है, उसमें से Lava स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी है। यह कंपनी आज के वक्त में शानदार स्मार्टफोन का निर्माण करके लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन 16 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Lava Blaze Duo है, यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन होगा। इसमें तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, इसमें 6.67 इंच का AMOLED Screen, 64 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh बैटरी, Mediatek Dimensity 7025 चिपसेट प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया भारतीय कंपनी का ढांसू स्मार्टफोन किफायती कीमत में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Lava Blaze Duo स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Lava Blaze Duo के फीचर्स

Display : Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1200 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 1200 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, 402ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। ही इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा + Ultra Wide OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, 5000 mAh बैटरी मिलेगी। 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में 6 GB RAM, 8 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 7025 चिपसेट का 2.5 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi,USB-C v2.0फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।

Lava Blaze Duo की कीमत

Lava कंपनी इस Lava Blaze Duo स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Arctic White और Celestial Blue यह कलर शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा की है, कंपनी इसे अगले सप्ताह में भारतीय मार्केट में 16 दिसंबर को लॉन्च करेगी, इसकी शुरुवाती कीमत 17 हजार 990 रूपये तक रह सकती है। भारतीय मार्केट में यह एक किफायती बजट तगड़ा बेहतरीन स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया स्वदेशी कंपनी का बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Lava Blaze Duo स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 24GB रैम, 7050mAh बैटरी के साथ REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply