JBL के यह ईयरबड्स 48 घंटे बैटरी लाइफ के साथ 18 जून को हुए लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

JBL Live Beam 3 Earbuds Launch : टेक्नोलॉजी दुनिया में स्मार्टफोन के साथ इयरबड्स की भी डिमांड बहुत बढ़ी है। JBL कंपनी है जो United States की म्यूजिक प्रोडक्ट बनानेवाली मशहूर कंपनी है। जिसका हेडक्वार्टर Los Angeles, California, United States में है। JBL कंपनी के स्पीकर या हेडफोन दुनिया के मार्केट में बहुत ही पसंद करते है। अब इस बार कंपनी अपने नए वायरलेस इयरबड्स JBL Live Beam 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली थी। यह इयरबड्स भारतीय मार्केट में 18 जून से उपलब्ध हो गए है। इन इयरबड्स को CES 2024 में स्पॉट किया गया था। अब तक Amazon, JBL India और JBL मलेशिया वेबसाइट्स पर इनकी माइक्रोसाइट नजर आ चुकी हैं। यह ईयरबड्स काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ है। जानते है JBL Live Beam 3 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

JBL Live Beam 3 के स्पेसिफिकेशंस

JBL कंपनी ने इस JBL Live Beam 3 इयरबड्स में 1.45 इंच का LED टच Display दिया है। इसमें 20 Hz (Min) – 40 kHz (Max) Frequency Response मिलता है.साथ ही सिग्नेचर साउंड के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए हैं जो कि बेहतर ऑडियो देने में सक्षम है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 में का इस्तेमाल किया है। ईयरबड्स को JBL हैडफोन ऐप के साथ कंपेटिबल हैं, जिसे ईक्यू सेटिंग्स के साथ कस्टमाइज कर सकते है। इन ईयरबड्स को ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्वीच किया जा सकता है। इस ईयरबड्स को IP55 Rate दिया है, Type-C Charging

JBL Live Beam 3 की बैटरी

JBL कंपनी ने इस JBL Live Beam 3 ईयरबड्स में 680 mAh की Lithium-Ion की बैटरी दी है। USB Type-C चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. इसमें बैटरी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मोड बंद करने पर 48 घंटे तक चलने में सक्षम रहेगी। साथ ही एक्टिव नॉइस ऑन करने पर इसे 40 घंटे तक चलेगी। इस बैटरी को स्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है इससे सिर्फ 15 मिनट चार्जिंग करके आप 4 घंटे तक ईयरबड्स पर म्यूजिक सुन सकते है। इस ईयरबड्स को वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है।

इस ईयरबड्स को IP55 Rate दिया है जिससे यह इयरबड्स पानी से सुरक्षित रहेंगे। साथ ही Microphone के साथ 15 मीटर की रेंज प्रदान करेंगे। इसका वजन कुल 82 ग्राम रहेगा 5 ग्राम एक ईयरबड्स का वजन रहेगा।

JBL Live Beam 3 की कीमत?

JBL ने अपने JBL Live Beam 3 ईयरबड्स भारतीय मार्केट में 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर शामिल है। इस ईयरबड्स को JBL कंपनी ने भारत में 13 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया है। अगर आप भी कोई तगड़ा ईयरबड्स खरीदना चाहते है तो आप इसे Amazon और JBL India की वेबसाइट के द्वारा से खरीद सकते है। इस ईयरबड्स के उपर 1 साल की Manufacturer वारंटी भी मिल रही है।

यह भी पढ़े: Mobvoi कंपनी का 80 घंटे बैटरी बैकअप वाला सबसे शानदार स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply