मिल रहा है सिर्फ 6 हजार रुपयों में itel का शानदार स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ शानदार फीचर्स शामिल।

Technology

Itel P40 Low Budget Phone : टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कोई न कोई स्मार्टफोन कंपनी नया नया मोबाइल फोन लॉन्च करती रहती है। क्योंकि स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ है। हर एक कोई कंपनी ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए शानदार फोन को सस्ते कीमत में लॉन्च करती है। इसमें Itel कंपनी के स्मार्टफोन काफी बेहतर और सस्ते रहते है, इसलिए ग्राहक ज्यादातर कम बजट में Itel के फोन खरीद लेते है। अगर आप भी सस्ते फोन की तलाश में है तो Itel स्मार्टफोन कंपनी ने अपना सस्ता Itel P40 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें काफी मजबूत बैटरी के साथ शानदार कैमरा मिलेगा। जानते है Itel P40 स्मार्टफोन के बारे में।

Itel P40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Display : Itel P40 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD IPS Screen डिस्प्ले मिलता है। जो 720 x 1612 pixels का रेजोलुशन देता है। साथ में 90Hz के रिफ्रेश रेट मिलता जाता है। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा। Force Black, Dreamy Blue, Luxurious

Camera : Itel P40 स्मार्टफोन में 13 MP का Dual Rear Camera मिलेगा साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में
5 MP का सेल्फी कैमरा रहेगा।

Battery : Itel P40 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी है, इसमें 6000mAh बैटरी दी है साथ में USB Type C Port के साथ दमदार 18W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Itel P40 स्मार्टफोन में 4 GB रैम + 3 GB वर्चुअल रैम के साथ 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card स्लॉट मिलेगा जिससे 512GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में UniSoC Spreadtrum SC9863A Chipset का 1.6 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

Itel P40 स्मार्टफोन की कीमत

Itel P40 स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें . Force Black, Dreamy Blue, Luxurious कलर शामिल है। इस फोन की शुरुवाती कीमत लगभग 6,199 रूपए देखने को मिल जाती है।यह स्मार्टफोन Amazon, Flipcart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर भी है, इसमें आपको Axis Bank Card से 5 % कैशबैक मिल सकता है। अगर आप भी कम बजट में सस्ता फोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Itel P40 स्मार्टफोन जैसा बेहतर विकल्प नहीं होगा।

यह भी पढ़े: Nokia का 108MP कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन इस तारीख होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply