iQOO Z9S: 5500mAh दमदार बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8GB RAM के साथ iQOO का नया स्मार्टफ़ोन 29 August, 2024 को लॉन्च होगा! देखे कीमत

Technology

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह iQOO कंपनी अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह iQOO कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना एक लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन iQOO Z9S को हमारे भारतीय बाज़ार में 29 August, 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस iQOO Z9S स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

iQOO Z9S स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.77 इंच का FHD+, AMOLED डिस्प्ले होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफ़ोन में 1080×2392 पिक्सेल का रेसोलुशन होगा और 388 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यहांतक की इस स्मार्टफ़ोन में 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट भी होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट और IP64 स्प्लैश प्रूफ के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ 2.5 GHz क्लॉक स्पीड वाला OCTA Core का प्रोसेसर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Android v14 Funtouch OS पर आधारित होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का Depth कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें Smart Aura Light फ़्लैश फीचर होगा। जबकि इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 8GB RAM LPDDR4X और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जबकि इसमें UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप और USB OTG का सपोर्ट भी होगा।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5500mAh की दमदार Li-ion नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिससे की यह 44W की Flash चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.4, A-GPS, Glonass और USB 2.0 फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Optical On-screen Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो iQOO कंपनी का यह स्मार्टफ़ोन 29 August, 2024 को केवल 19,999 रुपयों की किफायती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Titanium Matte, Onyx Green कलर के दो कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।

यह भी पढ़े: iPhone,Samsung का होश उड़ाने आ रहा है iQOO का स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ ढांसू फीचर्स शामिल, देखे कीमत

Leave a Reply