12MP कैमरा, 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ iPad Mini (2024), देखे फीचर्स और कीमत
iPad Mini (2024) Price : टेक जगत में Apple कंपनी बहुत ही तेज कारोबार बढ़ा रही है, कंपनी के आयफोन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी फोन के साथ साथ टैबलेट को लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी ने दीवाली के मौके में भारतीय मार्केट समेत ग्लोबली मार्केट में मंगलवार यानि 15 अक्टूबर को अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। इसका नाम iPad Mini (2024) है। इसमें कंपनी ने बहुत ही तगड़े प्रोसेसर के शानदार फीचर्स दिए है, इसमें कंपनी ने 8.3 इंच का IPS Screen, 12 MP कैमरा, 5078 mAh की बैटरी, Apple Bionic A17 प्रोसेसर के साथ फीचर्स शामिल किये गए है, इसलिए अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है जानिए iPad Mini (2024) टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
iPad Mini (2024) के फीचर्स
Diisplay : iPad Mini (2024) टैबलेट में 8.3 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 1488 x 2266 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। 327ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Anti-reflective Coating Scratch-resistant glass का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : iPad Mini (2024) टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 12 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 MP Front Camera का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : iPad Mini (2024) टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5078 mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसे 19.3W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। जो WiFi पर 10 घंटे वेब सर्फिंग,वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है, जबकि सेल्युलर वेरिएंट 9 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
RAM & Storage : iPad Mini (2024) टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 128 GB, 256GB और 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह टैबलेट iPadOS v18 OS पर चलेगा, इसमें Apple Bionic A17 Pro चिपसेट का 3.78 GHz क्लॉक स्पीड वाला Hexa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें No 4G, Bluetooth v5.3, WiFi6e, USB-C v3.0 Type-C फीचर्स मिलेंगे, जबकि सेलुलर मॉडल 5G, 4G LTE और GPS सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा।
iPad Mini (2024) की कीमत
कंपनी इस iPad Mini (2024) टैबलेट को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर शामिल है, इसमें विभिन्न वेरियंट भी दिए है, इसलिए इसकी किम्मत भी विभिन्न रहेगी, इस टैबलेट के भारत में iPad Mini (2024) के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है, जबकि सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये रखी है। वहीं, 256GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 और सेलुलर वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है। इसके 512GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, जबकि सेलुलर मॉडल की कीमत 94,900 रुपये में लॉन्च किया है।
इस टैबलेट की प्री-ऑर्डर अब कंपनी की वेबसाइट के जरिए चालू हैं। कंपनी की चल रही फेस्टिवल सेल के हिस्से के रूप में, ग्राहक अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह एक शानदार टैबलेट रहेगा, जो हर किसी को बहुत पसंद में उतरेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा टैलबेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह iPad Mini (2024) टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 6GB RAM के साथ सस्ता बजट में itel P65 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.