108 MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinx Note 12 Pro Price : टेक जगत में Infinx कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Infinx Note 12 Pro है। इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल किये है, इसमें 6.7 इंच का AMOLED Screen, 108 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, Mediatek Helio G99 चिपसेट प्रोसेसर, 8 GB RAM साथ यही फीचर्स शामिल होंगे, यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया किफायती बजट स्मार्टफोन नए साल में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स बारे में।

Version 1.0.0

Infinx Note 12 Pro के फीचर्स

Display : Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन में FHD+ 6.7 इंच का True Color AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 108 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP कैमरा + 2 MP कैमरा OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB RAM + 5 GB Virtual RAM के साथ 128GB, 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card कार्ड भी मिलेगा जिससे 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v12 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Helio G99 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT SENSOR, PROXIMITY SENSOR यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 7.8 mm का रहेगा। इसका वजन 192 ग्राम रहेगा।

Infinx Note 12 Pro की कीमत

Vivo कंपनी ने इस Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन को 2 कलर में लॉन्च किया है, जो की Tuscany Blue और Alpine White कलर है, इस स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वाड कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, इसमें विभिन्न स्टोरेज वेरियंट भी देखने को मिल सकते है, इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM के साथ 128GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुवाती वेरियंट कीमत 18 हजार 999 हजार से के पास रहेगी। टॉप वेरियंट की कीमत 28 हजार 999 के पास रहेगी। यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा ढांसू स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Infinx Note 12 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5200mAh की बैटरी के साथ कम कीमत में लॉन्च होगा, Moto G05 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply