Infinix का 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinix ZeroBook Ultra Price : टेक जगत में स्मार्टफोन, इयरबड्स, टैबलेट के साथ लैपटॉप की मांग बढ़ गई है, ऑफिस में काम करने के लिए या फिर स्कुल, कॉलेज छात्रों के लिए लैपटॉप जरुरी होता है। इसलिए कई कंपनियां अपने तगड़े लैपटॉप को लॉन्च कर रही है, अगर आप भी कोई नया पॉवरफुल लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे है, तो चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix कंपनी ने भारतीय मार्केट अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है जिसका नाम Infinix ZeroBook Ultra है ,यह एक ढांसू लैपटॉप है जिसमें कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजें(AI) फीचर्स शामिल किये है। जानते है Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Infinix ZeroBook Ultra के फीचर्स

Display : Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में 15.6  इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है, जिसका 1920 x 1080 पिक्सेल का रहेगा। इस डिस्प्ले का 16:9 Aspect Ratio रहेगा।

Camera : Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में लैपटॉप को सेल्फी लव्हर्स के लिए इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें का सेल्फी कैमरा मिलेगा। मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही सेकंडरी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 70 Wh की बैटरी मिलेगी। जिसे 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में लैपटॉप को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए Infinix ZeroBook Ultra के सीपीयू को 32GB तक की LPDDR5X RAM के साथ 512 GB SSD स्टोरेज दिया है।

Processor : यह लैपटॉप Windows 11 OS पर चलेगा। इसमें Infinix ZeroBook Ultra में कंपनी ने ntel Core अल्ट्रा 5, अल्ट्रा 7 और अल्ट्रा 9 प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, Multi Card Reader, WiFi, Bluetooth v5.2, 2 x USB 3.0, 2 x USB Type-C Fingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही इसमें कंपनी ने ICE Storm 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया है। और कंपनी ने इसमें 2 माइक्रोफोन और साथ में बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया है।

Infinix ZeroBook Ultra की कीमत

इनफिनिक्स कंपनी ने अपने Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप को 3 वेरियंट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसका एक मॉडल अल्ट्रा 5 प्रोसेसर के साथ है जिसकी कीमत 59 हजार 990 रुपये है। इसका दूसरा मॉडल अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 69 हजार 990 रुपये है। साथ ही इसका टॉप मॉडल अल्ट्रा 9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 84 हजार 990 रुपये है। यह Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप को 10 जुलाई से E-Commerce वेबसाइट Flipcart पर बिक्री के लिए उपबल्ध होगा। इसपर HDFC बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही आपको पुराने लैपटॉप में 28 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया है। अगर आप भी कोई लैपटॉप ऑफर के साथ खरीदना चाहते है तो आपके लिए Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Teclast का नया टैबलेट 13 इंच डिस्प्ले और 10000 mAh बैटरी के साथ जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply