50MP कैमरा और 8GB RAM, 512GB स्टोरेज के साथ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Infinix Zero Flip Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में Infinix के स्मार्टफोन्स को लोग जबरदस्त प्रदर्शन और शानदार डिजाइन के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। Infinix कंपनी चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली बड़ी कंपनी है, कंपनी ने इस बार Infinix ने ग्लोबल मार्केट में आपने फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को तगड़े डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 50MP कैमरा के दो मेन कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा दिया है, Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट का प्रोसेसर के साथ ही तगड़े फीचर्स शामिल किये है, अगर आप भी कोई नया फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए है Infinix Zero Flip स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Infinix Zero Flip के फीचर्स
Display : Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में 6.9 इंच का बड़ा LTPO AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2640 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। 1400 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें 3.64” का आउटर डिस्प्ले दिया है।
Camera : Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP Front Camera सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 4720 mAh की Li-Polymer की बैटरी मिलेगी, जिसे 70W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
RAM & Storage : Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ
512 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट का 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope सेंसर मिलेंगे। इसका वजन 195 ग्राम रहेगा।
Infinix Zero Flip की कीमत
Infinix कंपनी ने इस Infinix Zero Flip स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Blossom Glow और Rock Black कलर शामिल है, साथ ही इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया है। इस फ्लिप स्मार्टफोन के 8GB RAM और साथ ही 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $600 है, जो भारतीय चलन INR के हिसाब से 50 हजार रूपये है। यह एक जबरदस्त फ्लिप स्मार्टफोन साबित होनेवाला है, इसलिए अगर आप भी कोई नया लग्जरी कैमरा क्वालिटी वाला शानदार डिजाइन वाला फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Infinix Zero Flip स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.